नशा मुक्ति अभियान चला कर छात्र छात्राओं को जागरूक किया
ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
रिसिया बहराइच गायत्री विद्यापीठ पी0 जी0 कालेज रिसिया में भारत मे दहेज प्रथा के कु प्रभाव एवं नशा मुक्ति अभियान के अन्तर्गत आज महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने विद्यालय के स्टाफ को प्राचार्य प्रो0 डॉ दिव्य दर्शन तिवारी ने दहेज प्रथा एवं सभी को नशा न करने की सपथ दिलायी।
इस अवसर पर छात्र छात्राओं एवं उपस्थित स्टाफ को दहेज रहित विवाह करने एवं खुद को नशा से दूर रहने और दूसरों को भी नशा न करने देने के लिए जागरूक किया गया। एवं शपथ दिलाई गई।
शपथ ग्रहण कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो0 डॉ दिव्य दर्शन तिवारी, प्रो0 डॉ डी आर यादव, डॉ मुकेश चन्द्र श्रीवास्तव, डॉ राम जन्म, डॉ आशुतोष त्रिपाठी, डॉ दुर्गेश श्रीवास्तव, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, शिवम टण्डन, रविन्द्र श्रीवास्तव, सहित सभी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी उपस्थित रहे।।