नरायनपुर में नवनिर्मित पशु बाजार का किया गया शुभारंभ
ब्यूरो रिपोर्ट – कैलाश पति मौर्य
संत कबीर नगर- आज दिनांक 26 मार्च 2025 को नारायनपुर में नव निर्मित पशु बाजार का किया गया शुभारंभ आज प्रातः 10 बजे भूमि पूजन के साथ हवन किया गया। इसके बाद नव निर्मित पशु बाजार की नीव श्रवण कुमार मौर्य ने रखी।इसमें मेहदावल के पूर्व विधायक राकेश सिंह बघेल ने फीता काटकर बाजार का उद्घाटन किया। 9 निर्मित पास बाजार में खड़ी गायों को पूर्व विधायक ने अपने हाथों से गुड तथा फल खिलाया और नारायनपुर नवनिर्मित पशु बाजार मालिक श्रवण कुमार मौर्य ने पूर्व विधायक को माला पहनाकर उनका स्वागत किया जो कि वर्तमान में ग्राम प्रधान भी है पूर्व विधायक ने बताया कि हमारा देश कृषि प्रधान देश है जिसमें कृषि के साथ-साथ पशुधन भी अत्यंत आवश्यक, क्योंकि जहां कृषि होगी वहां पर पशु होना अनिवार्य है हमारे देश में सरकार कृषि के साथ-साथ पशुपालन पर भी ध्यान दे रही है। जिससे आने वाली हमारी पीढ़ियां स्वस्थ हो सके। पशुओं के ही माध्यम से दूध दही आज मिल पाता है नरायनपुर में पशु बाजार खुलने से आसपास के लोगों को जानवरों को खरीदने बेचने के लिए इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा और अच्छे नस्ल के पशु भी उपलब्ध हो सकेंगे। पशुओं के माध्यम से एक व्यवसायिक केंद्र बनेगा नारायणपुर। पशु बाजार लगने से बहुत से लोगों को रोजगार भी मिलेगा इसी क्रम में नरायनपुर बाजार मालिक श्रवण कुमार मौर्य अपने प्रधानी कार्यकाल में ग्राम सभा में 500 मीटर नाली का निर्माण कराया ने कहा कि पशु बाजार में व्यपारियों को रहने की भी उचित व्यवस्था उपलब्ध कराया जाएगा इनको हर प्रकार की सुविधाएं दिया जाएगा। मेरी कोशिश है कि पशु बाजार में आने वाले व्यापारियों को किसी प्रकार का कोई तकलीफ ना हो इसके लिए श्रवण कुमार मौर्य हमेशा तत्पर रहेंगे।