*नहर मे मिली लाश पर मिले कपड़ो से पहचान अमन के रूप मे किया गया*
*रिपोर्ट – मो- हमजा*
*संत कबीर नगर -* आज दिनांक 24 मार्च 2025 को मृतक अमन कुमार के परिवार के लोग जिले चिकित्सालय संत कबीर नगर पहुंचे और मृतक की भाभी ने बताया कि 10 फरवरी 2025 को अमन अपनी इलेक्ट्रॉनिक ऑटो चलाता था वह बिना बताए ही अपने घर से गायब हो गया देर रात तक जब वह वापस नहीं आया तो उनके परिवारजन उसको खोजने निकले लेकिन वह नहीं मिला और 12 फरवरी को उन्होंने महुली थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई और 16 फरवरी को उन्होंने गांव के ही कुछ लोगों के खिलाफ नाम दर्ज एफआईआर दर्ज कराया लेकिन अभी तक प्रशासन इस पर कोई उचित कार्रवाई नहीं की और ना ही अमन को खोज पाई। कल दिनांक 23 मार्च को अमन के परिवारजनों को कुछ न्यूज़ चैनलों के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुआ कि तामेश्वर नाथ पुलिस चौकी के बगल के नहर में एक युवक का शव मिला। जो कि पूरे शरीर का दो हिस्सा करके दो बोरियों में भर गया था पुलिस को जानकारी मिलने पर उसे मौके पर जाकर नहर से निकलवाया और उन टुकड़ों को खलीलाबाद जिला चिकित्सालय में बने पोस्टमार्टम हाउस में भेजा गया। ग्राम बैरमपुर निवासी अमन के परिवार जनों को जिला चिकित्सालय पर बुलाकर लाश की शिनाख्त करने को कहा गया मृतक की भाभी ने लाश पर मिले कपड़ों के माध्यम से पहचान किया कि यह लाश अमन की है। पीड़ितो के दिये गये तहरीर के अनुसार अभी तक नामदर्ज लोगो के खिलाफ प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नही किया गया। मृतक के परिवार जनो का कहना है। कि प्रशासन कही न कही विपक्षियों को बचा रही है। और आटो पर मिले खून व बाल की जाँच के लिए मृतक के माता – पिता का ब्लड सेम्पल लेकर DNA जॉच कराने को भेजा मगर मृतक परिवार के लोगो DNA जाँच की रिपोर्ट भी अभी तक नही सौपी गयी जिससे किं यह साबित हो सकें आटो पर मिला खून तथा बाल किसका है। और आज तक मृतक के परिवार जनो को प्रशासन द्वारा DNA रिपोर्ट नही दिया गया और खबर लिखे जाने तक लाश की पोस्टमार्टम नही किया गया।