नगर पालिका चेयरमैन की संजीदगी से घण्टाघर से बशीरगंज तक सड़क निर्माण शुरू
काफी दिनों से बदहाल थी सड़क व्यवस्था
ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
बहराइच। ट्रिपल इंजन की सरकार ने शहर को स्वच्छ,सुन्दर बनाने के लिए कटिबद्ध है।शहर की सड़कों के कायाकल्प के लिए नगर पालिका परिषद ने योजना बनाई है।शहर को जाम के झाम से निजात व बदहाल सड़को के पुर्ननिर्माण के लिए नगर पालिका चेयरमेन सुधा टेकड़ीवाल व नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि श्याम करण टेकड़ीवाल संजीदा दिख रहे है।उल्लेखनीय हो कि काफी दिनों से शहर के घण्टाघर से बशीरगंज तक की सड़क पर काफी गड्ढे हो जाने से बदहाल अवस्था मे थी।सड़क की दशा सुधारने के लिए समाजसेवी सचिन श्रीवास्तव ने मोर्चा खोल रखा था।उन्होंने मुख्यमंत्री सहित नगर विकास मंत्री,जिलाधिकारी, अधिशाषी अधिकारी नपाप, पीडब्लूडी को प्रार्थना पत्र भेजा था।तथा लगातार सोशल मीडिया पर जनप्रतिनिधियों से इस सड़क के निर्माण हेतु ध्यान आकर्षित कर रहे थे।यह मार्ग हिन्दू-मुस्लिम एकता का प्रतीक है।शहर का दिल कहे जाने वाले घण्टाघर से बशीरगंज मोहल्ले तक सड़क की स्थिति काफी दयनीय हो चुकी थी ।कई बार लोग इस मार्ग पर चोटहिल भी हो चुके थे,रिक्शा,ई रिक्शा सवारी सहित पलट चुके थे।इसी मार्ग से श्री मां दुर्गा प्रतिमायें,श्री गणेश प्रतिमाएं,मोहर्रम, बारावफात का जुलूस होकर उबड़ खाबड़ रास्ते से होकर गुजरता था।इस मार्ग पर शहर के विभिन्न मोहल्ले काजीपुरा,गुदड़ी, नाजिरपुरा, मीरखेलपुरा एवं बशीरगंज के हजारों बाशिन्दे निवास करते है जिनका प्रतिदिन आना-जाना होता है।सड़क मार्ग के जर्जर होने से नातेदार,रिश्तेदार मोहल्लेवासियों के घर आने से कतराते थे।एवं रिक्शा वाले इस रूट पर आने से साफ मना कर देते थे।अवाम की मांग को जायज मानते हुए नगर पालिका परिषद ने इस मार्ग को दुरुस्त डामरीकरण सड़क के लिए बीड़ा उठाया है।सड़क के पुर्ननिर्माण का कार्य शनिवार देर रात नगर पालिका चेयरमेन प्रतिनिधि श्याम करण टेकड़ीवाल की मौजूदगी में शुरू हो गया है।उन्होंने बताया कि इस मार्ग के निर्माण होने से व्यापारियों सहित आम जनमानस को काफी सहूलियत मिलेगी।अभी इसका निर्माण घण्टाघर स्थित संगम होटल से बशीरगंज मीनाक्षी मन्दिर के आगे तक होगा।जनता हित मे जो कदम उठाने पड़ेंगे वो उठाया जाएगा।आगे भी कई स्थानों पर सड़क निर्माण की प्रक्रिया प्रगति पर है।इस मौके पर सभासद हर्षित राज श्रीवास्तव, अब्दुल रज्जाक, सनी, छक्कन, जावेद सहित निर्माण मे कार्यरत कर्मचारी उपस्थित रहे।