नबी की शान में गुस्ताखी करने वालो पर कार्रवाई व जिले की समस्या को लेकर डीएम से मिले सपाई!!
मगहर । समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष अब्दुल कलाम के नेतृत्व में जनपद संतकबीरनगर की समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया गया। इस दौरान नबी की शान में गुस्ताखी करने वाले स्वामी यति नरसिंहानंद व पूर्व में चिल्लूपार में इस तरह के मामले में एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई। इस दौरान एकलाख अहमद, सिराज खान, शैलेन्द्र यादव, विनोद यादव आदि पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे।