नाबालिग भाई ने 10 माह की बहन की पीट-पीटकर की हत्या, ईंट और डंडे से किया वार

ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव

बहराइच जिले के रामगांव थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत रेहुआ मंसूर में गुरूवार शाम घर के आंगन में खेल रही 10 माह की बच्ची पर उसके नाबालिग भाई ने ईंट और डंडे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। जब परिजन बच्ची को नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछताछ कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि, इस घटना के बाद से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है।
क्षेत्राधिकारी डीके श्रीवास्तव के मुताबिक, रामगांव थाना के रेहुआ मंसूर गांव निवासी रामानंद मिश्रा संयुक्त परिवार में रहते हैं। बताया कि उनका 10 साल का पौत्र अपनी बहन के साथ घर के आंगन में खेल रहा था। वहीं, उसकी मां बर्तन साफ कर रही थी। इस दौरान भाई-बहन के बीच झगड़ा हो गया। जिसके बाद पौत्र ने 10 माह की पौत्री पर डंडे और ईंट से वार कर दिया। अचानक बच्ची की चीख सुनकर मां बेटी को बचाने के लिए दौड़ पड़ी। जिसके बाद वह बेटी को गोद में लेकर नजदीकी अस्पताल में पहुंची। जहां, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रामगांव प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शाम करीब 7.30 बजे पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना मिली थी कि नाबालिग भाई ने अपनी 10 माह की बहन की ईंट और डंडे से पीटकर हत्या कर दी। परिजनों के बयान दर्ज किए गए हैं।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि नााबालिग ने अपनी बहन के चेहरे और शरीर पर ताबड़तोड़ डंडों से वार कर दिया था। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद से ग्रामीणों के जेहन में दहशत है। पड़ोसियों का कहना है कि नाबालिग भाई मानसिक विक्षिप्त हैं। वह किसी भी छोटे बच्चे पर प्राणघातक हमला कर सकता है। वहीं, पुलिस का मानना है कि नाबालिग द्वारा किया गया कृत्य अपराध की श्रेणी में नहीं आता है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version
आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...