मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना किया जायेगा आयोजन।
संत कबीर नगर – आज दिनांक 04 फरवरी 2025 को उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा ने बताया है कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के अन्तर्गत दिनांक 06.03.2025 को जनपद गोरखपुर में योगी राज गम्भीरनाथ, प्र्रेक्षागृह, गोरखपुर में गोरखपुर एवं बस्ती मण्डल के संयुक्त तत्वाधान में क्रेडिट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें ऋण वितरण एवं टूलकिट वितरण तथा स्टॉल लगाया जाना है। उक्त कार्यक्रम में मा0 मुख्यमंत्री जी, उ0प्र0 सरकार मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करेगें एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में मा0 मंत्रीजी, सूक्ष्म, लद्यु एवं मध्यम, उद्यम विभाग, उ0प्र0 शासन द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।
उन्होंने बताया है कि कार्यक्रम में इस जनपद से 100 लाभार्थियों को प्रतिभाग कराये जाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिनके द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा, जिनकों दिनांक 06.03.2025 को प्रातः 8ः00 बजे से मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा कार्यालय-उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्सहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, औद्योगिक आस्थान, मुखलिसपुर रोड, नियर मधुकुंज सिनेमा हॉल, संत कबीर नगर हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया जायेगा।