मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को महापौर डाक्टर मंगलेश श्रीवास्तव ने दिलाई शपथ
रिपोर्ट- रवि चंद्र निषाद
गोरखपुर -उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में नगर विकास निगम के महापौर ने जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण कराया गया!
जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारी
१-अध्यक्ष- रितेश मिश्रा
२-उपाध्यक्ष – भूपेंद्र द्विवेदी
३-मंत्री – पंकज श्रीवास्तव ४-कोषाध्यक्ष ,-प्रिंस पाण्डेय
५-संयुक्त मंत्री – अंगद प्रजापति ६-पुस्तकालय मंत्री- विनय सिंह ७- कार्यकारिणी सदस्य –
परमात्मा राम त्रिपाठी ,
राजीव पांडे, विवेक कुमार ,
योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि प्रयागराज का महाकुंभ दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आयोजन बना क्योंकि लोगों को बताया गया था कि भारत में जाति भेद, क्षेत्र के नाम पर भेद और भाषा के नाम पर भेद तथा जाति के नाम पर लोगों को बांटा गया हैं। यहां पर महिलाओं तथा पुरुषों में भी भेद किया जाता है लेकिन प्रयागराज के त्रिवेणी में आने पर उनकी आंखें खुली की खुली रह गई जब उन्होंने देखा की त्रिवेणी के एक ही संगम पर क्या उत्तर क्या दक्षिण क्या पूर्व क्या पश्चिम, कौन सा पथ है कौन से संप्रदाय के हैं पूरब पश्चिम उत्तर दक्षिण पूरा भारत एकजुट होकर त्रिवेणी के एक ही संगम पर स्नान कर रहा है और मीडिया और नेशनल मीडिया तथा इंटरनेशनल मीडिया को सकारात्मक सोच लिखने पर धन्यवाद दिया,
देश का चौथा स्तंभ कहे जाने वाले मीडिया को सच दिखाने के लिए प्रेरित किया तथा तथा आज गोरखपुर में जर्नलिस्ट प्रेस क्लब कार्यकारी का गठन होने पर निर्वाचित पदाधिकारीयों को बधाई दिए!