*मुख्यमंत्री के गृह जनपद में दबंगों द्वारा गोली मारकर कर दी गई हत्या।*
*गोरखपुर* । जनपद गोरखपुर को जिसे मुख्यमंत्री का गृह जनपद कहा जाता है मुख्यमंत्री के शासनकाल में दबंगो के हौसले पस्त होते नजर आते हुए दिखे। लेकिन अब यह बात गलत साबित होती नजर आ रही हैं । क्योंकि मुख्यमंत्री के गृह जनपद में ही दबंगो के हौसले दिन प्रतिदिन बुलंद होते नजर आ रहे हैं । किसी को कहीं भी मारा – पीटा जाता है या उसे दिन दहाड़े गोली मार दिया जाता हैं ।। लेकिन अब लिख कर रख लो ना इनकाउंटर होगा ना बुलडोजरJCB चलेगा‼️
ऐसे ही एक मामला जनपद गोरखपुर जिले के सहजनवा तहसील गीडा थाना अतंरगत ग्राम अमतौरा का है ग्राम अमतौरा निवासी शिवधनी पुत्र रामजतन निषाद जो की दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम करता है। उसको उसी के गांव के कुछ दबंगों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई , हत्या करके मन नहीं भरा तो घर भी जला दिया, मृतक की पत्नी हाथ जोड़ती रही पर दबंगों ने गोली मार दी।
साइकिल हटाने को लेकर एक दिन पहले हुआ था विवाद..
अमटौरा गांव निवासी शिवधनी निषाद के घर सोमवार को मुंडन कार्यक्रम था। इस दौरान रास्ते में खड़ी साइकिल हटाने को लेकर पड़ोस में रहने वाले शिवधनी से मनबढ़ आरोपी विवाद करने लगे। मनबढ़ों ने शिवधनी को पीट भी दिया। इसमें शिवधनी को चोटें आई थीं। रात के समय ही थाने पहुंचकर उन्होंने तहरीर दी। मंगलवार सुबह बुलाकर पुलिस ने मेडिकल कराया। लेकिन अमटौरा गांव में सोमवार रात से ही विवाद सुलग रहा था। बताया जा रहा है कि जब मनबढ़ों ने शिवधनी पर बंदूक तान दी तो पत्नी हेमलता आगे आ गईं। वह काफी गिड़गिड़ाईं , लेकिन मनबढ़ नहीं पसीजे और शिवधनी को गोली मारकर उनकी जान ले ली। गांव में घटना से एक दिन पहले सोमवार रात मुख्य आरोपी शशि शंकर उर्फ पिकलू सिंह ने विवाद के बाद शिवधनी के सीने में दांत से काट लिया था।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि जब गोली चलाने के लिए पिकलू ने बंदूक तानी तो बंदूक की नाल पकड़कर उसके अगले हिस्से पर हेमलता ने अपना हाथ लगा दिया था। लेकिन गोली उनके हाथों को चीरते हुए पति शिवधनी के गले में जाकर लग गई। इस दौरान पत्नी हेमलता के हाथ में भी छर्रे लग गए। शिवधनी के चार बच्चे अभिषेक, विकास, सुमन और पूनम हैं। शिवधनी के
बड़े बेटे अभिषेक ने पांचो आरोपी क्रमश अमटौरा निवासी शशिशंकर सिंह उर्फ पिकलू, उसके भाई एटम सिंह के साथ ही सचिन सिंह, अजय सिंह और विजय सिंह के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने देर रात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। देर रात में ही पोस्टमार्टम कराया गया। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर गीडा पुलिस पूछताछ कर रही है। मृतक के परिवार में शोक तथा भय का माहौल छाया हुआ है । *रिपोर्ट – रवि चन्द निषाद*