मुख्यमंत्री के गृह जनपद गोरखपुर में दबंगों को नहीं है प्रशासन का खौफ, कर रहे हैं सरकारी जमीन पर कब्जा!
दबंग सरकारी जमीन पर कर रहे थे कब्जा,मना करने पर किया मारपीट !
दबंगों ने पिस्टल और लाठी डंडों से मारकर किया घायल, जान से मारने की दी धमकी !
रिपोर्ट – रवि चन्द्र निषाद!
गोरखपुर- गोरखपुर के थाना बेलीपार अंतर्गत ग्राम बलुईगांड़ा निवासी दिलीप कुमार साहनी पुत्र धुनमुन ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर को एक ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि हमारे गांव के ही निवासी खुर्शीद अली पुत्र इसराइल काफी मनबढ़ व दबंग किस्म के व्यक्ति हैं और उनके द्वारा गांव में पहले से ही खाली पड़ी सरकारी जमीन को कब्जा कर लिया जाता है!
कब्जा करने की नीयत से खुर्शीद खाली पड़ी सरकारी जमीन पर खाद और बीज लेकर बुवाई करने के लिए पहुंचा, दिलीप कुमार मौर्य के मना करने पर खुर्शीद पुत्र इसराइल के साथ गाँव के ही 10 से 15 दबंग लोग पिस्टल, लाठी – डंडा से लैस होकर मार कर बुरी तरह घायल कर दिया , तथा जान से मारने की धमकी भी दिये !
इस संबंध में घायल दिलीप कुमार साहनी, ग्रामीण वासियों के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर को ज्ञापन के माध्यम से इस पूरे मामले से अवगत कराया ! जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए!