*मुख्य मंत्री के गृह जनपद मे दवंगो को नही रहा प्रशासन का खौफ*
*गोरखपुर* सहजनवा तहसील अंतर्गत योगेंद्र पुत्र श्यामलाल ग्राम भदरखी थाना हरपुर बुदहट का निवासी है योगेंद्र ने हरपुर बुदहट थानाध्यक्ष को एक प्रार्थना पत्र देते हुए मामले से अवगत कराया की आज सुबह करीब 7:30 बजे गांव के कुछ दबंगों ने मेरे आने-जाने वाले रास्ते को जबरन कब्जा कर के अवैध निर्माण का कार्य कर रहे हैं निर्माण कार्य होने से रास्ता पूरी तरह से बाधित हो जाएगा। योगेंद्र ने अवैध निर्माण करा रहे है।शिवपाल विजयपाल पुत्रगण राम सुधारे व इगलेश पुत्र बड़कू जो की उसी गांव के निवासी है ने मिलकर रास्ते पर अवैध निर्माण का कार्य करवा रहे हैं तथा उन्हें मना करने पर गाली गलौज करने लगे तथा योगेंद्र को जान से मारने की धमकी देते हुए अवैध निर्माण कर रहे हैं लेकिन देखना यह है किं शासन एवं प्रशासन उचित न्याय कर पायेगी या नही ! , पीड़ित को न्याय मिलेगा या दवंगो का साथ देगी !