मेंहदावल पुलिस ने झपटमारी करने वालों को किया गिरफ्तार
संतकबीरनगर ।प्रभारी निरीक्षक मेंहदावल रामकृपाल सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मुखबीर की सूचना के आधार पर मु0अ0सं0 290/2024 धारा 304 (2) बी०एन०एस० की घटना का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्तगण, रामू पुत्र चौथी निषाद निवासी ठाकुर द्वारा थाना मेंहदावल, अरुण निषाद पुत्र संतबली निवासी अमिलहवा थाना मेंहदावल व 01 नफर बालअपचारी को सोनबरसा जाने वाले मार्ग पोखरे के पास से पास से गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया। विदित हो कि वादी द्वारा दिनांक 20 अक्टूबर को थाना मेंहदावल पर बावत वादी तथा वादी के भाई दिनांक 07 अक्टूबर को रात 12:30 बजे डीजल लेने के लिए गाड़ी से मेहदावल प्रोट्रोल पम्प पर आये थे। डीजल नही मिलने पर वादी घर वापस जा रहा था कि रास्ते में नमस्ते होटल के पास 04 लोग खड़े थे मेरी मोटरसाईकिल हाथ देकर रोकवाये मेरा तथा मेरे भाई का मोबाइल झपटमारी करके भाग जाने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र देकर अभियोग पंजीकृत कराया था। जिसके उपरांत थाना मेंहदावल पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 21 अक्टूबर को उक्त अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया। गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल टीम में उ०नि० रामाश्रय प्रसाद, हे०का० मोतीलाल यादव, हे०का० रामरतन तिवारी, हे0का0 अजय कुमार सिंह, हे०का० सुरेन सिंह मौजूद रहे।

