मत्स्य विभाग द्वारा संचालित निषादराजबोट सब्सिडी के आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ किया गया।
संत कबीर नगर- आज दिनांक 07 मार्च 2025 को मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण ने बताया है कि मत्स्य विभाग द्वारा संचालित निषादराजबोट सब्सिडी योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में नावनिर्माताओं/ आपूर्ति कर्ताओं के इम्पैनलमेंट हेतु विभागीय पोर्टल fisheries.up.gov.in पर दिनांक 08 मार्च 2025 से 14 मार्च 2025 तक आवेदन कर सकते है। आवेदन करने की प्रक्रिया तथा संलग्न किये जाने वाले अभिलेख इत्यादि विभागीय पोर्टल fisheries.up.gov.in पर देखा जा सकता है। इसके अतिरिक्त विकास भवन तृतीय तल पर स्थितमत्स्य विभाग के कार्यालय से किसी भी कार्य दिवस में विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
Post Views: 18