मशहूर युटुब एल्विश यादव और पंजाबी गायक फाजिल पुरिया की 55 लाख की संपति ईडी ने की जब्त
नोएडा: ईडी की जांच में सामने आया है कि फाजिल पुरिया के गाने ’32 बोर’ से यू-ट्यूब से हुई 52 लाख रुपए की कमाई के सुराग मिलने के बाद संपत्तियों को ईडी टीम ने जब्त कर लिया।
नोएडा के कोबरा कांड के आरोपी मशहूर यू-ट्यूबर एल्विश यादव और पंजाबी गायक राहुल यादव फाजिल पुरिया की करीब 55 लाख रुपए की चल अचल संपत्तियों को ईडी की टीम ने जब्त कर लिया है। इसमें फाजिल पुरिया की बिजनौर जिले में 3 एकड़ कृषि भूमि भी शामिल है। इस भूमि को 50 लाख रुपए में खरीदा गया था इसके अलावा दोनों के बैंक खातों में जमा लगभग 3 लाख रुपए भी जब्त कर लिए गए।
ये सब तथ्य ईडी की जांच में सामने आया है कि फाजिल पुरिया के गाने ’32 बोर’ से यू-ट्यूब से हुई 52 लाख रुपए की कमाई के सुराग मिलने के बाद संपत्तियों को जब्त किया गया है। गाने को शूट करने वाली चंडीगढ़ की स्काई डिजिटल कंपनी के बैंक खाते में जमा लगभग 2 लाख रुपए भी जब्त कर लिए गए हैं। बता दें कि ईडी ने बीते दिनों एल्विश यादव और फाजिल पुरिया को राजधानी स्थित अपने जोनल कार्यालय में तलब करके पूछताछ भी की गई थी। ईडी के अधिकारी दोनों लोगो की चल-अचल संपत्तियों को भी तलाश में जुट गई है।