मरीजो को मिला सेवा पखवाड़ा सप्ताह स्वास्थ्य कैम्प का लाभ!
संत कबीर नगर-मगहर।मुख्यालय खलीलाबाद स्थित कबीर चौरा परिसर मगहर में सेवा भारती जनपद इकाई के द्वारा सेवा पखवाड़ा सप्ताह के अंतर्गत रविवार को समिति के पदाधिकारी डा.अजय पांडेय के संयोजन में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।बतौर मुख्य अतिथि कबीर चौरा मठ के महंत विचार दास के द्वारा शिविर का उद्घाटन किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा है। शिविर के माध्यम से लोगों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच के बाद उनमें निःशुल्क दवाई वितरित करना पुनीत कार्य है।
उन्होंने अपने स्वास्थ्य की स्वयं जांच कराई तथा लोगों से ऐसे निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का लाभ उठाने की बात की। सद्गुरु ने भी सर्व समाज मानवता की बात की है। समाज में अमीर- गरीब सभी रहते हैं, जिनके पास अपने इलाज के लिये संसाधन नहीं होते हैं ,उनके लिये ये शिविर वरदान की तरह हैं।