महासंग्राम मुंबई इंडियन्स (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) में हुआ घमासान मैच |
आज का भारत लाइव
Tata IPL 2025 में 18वें सीजन के तीसरा मैच मुंबई इंडियन्स (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला गया |
जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला किया |
मुंबई इंडियन्स (MI) की ओर से बल्लेबाजी करने उतरे रोहित शर्मा और रायन रिकलटन कुछ खास रन नहीं बना पाए , दोनों प्लेयर को खलील अहमद ने आउट कर मुंबई इंडियन्स (MI) की टीम के ओपनरों को पवेलियन भेज दिया | तिलक वर्मा ने 25 गेंदों में 31 रन , कप्तान सूर्यकुमार यादव 26 गेंदों में 29 रन पारी खेली और दीपक चाहर ने 15 गेंदों में 28 रन की नाबाद पारी खेली l
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बॉलर नूर अहमद ने जबरदस्त बॉलिंग करके 4 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट लिया और खलील अहमद ने चार ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट लिए | जिसके चलते मुंबई इंडियन्स (MI) की टीम ने 20 ओवर में 155 रन पर 9 विकेट गवा दिये |
रन चेज करने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की ओर से दूसरी पारी में रचिन रविंद्रा और राहुल त्रिपाठी ओपनिंग करने आये और राहुल त्रिपाठी को दीपक चाहर ने दूसरे ही ओवर में 2 रन पर ही रायन रिकलटन के हाथों कैच करा दिया और रचिन रविंद्रा 45 गेदों में 65 रन की नाबाद पारी खेली और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को ऐतिहासिक जीत दिलाई जिसमें कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने 26 में 53 रन की कप्तानी पारी खेली |
मुंबई इंडियन्स (MI) के गेंदबाज इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में 24 वर्षीय विग्नेश पुथुर ने 4 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट झटके, किंतु मुंबई इंडियन्स (MI) के अच्छे गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी न करने के कारण चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से 4 विकेट (5 गेंदों के साथ) से हार गई और *मैन ऑफ द मैच गेंदबाज नूर अहमद को मिला, नूर अहमद ने अपने जादू की फिरकी से 4 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट झटक लिए थे |