मगहर महोत्सव में छात्रों ने प्रस्तुत किये रंगारंग कार्यक्रम
संतकबीर नगर- मगहरकबीर मगहर महोत्सव के छठवे दिन राज ग्लोबल के छात्रों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। इस दौरान विद्यालय के छात्रों ने ग्रुप के साथ गणेश तांडव व रामायण नृत्य का प्रदर्शन कर दर्शकों की वाहवाही बटोरी। इनके कला को देख तालियों की गड़गड़ाहट व जय श्री राम के नारों से पूरा पण्डाल गुंज उठा। कार्यक्रम में अंग्रेजी में छात्रो ने स्पीच देकर सभी का अपने ओर ध्यान खींच। जिसकी भरपूर सराहना की गई। छात्रों के इस हुनर पर विद्यालय के निदेशक राजेश्वर सिंह को शाल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। संचालन स्वीटी सिंह ने किया। इस दौरान इमरान खान, अब्दुल कादिर खान, गाईड रजिया अंसारी, उपमा कांदू आदि मौजूद रहे।