मार पीट में घायल युवक की गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में हुई मौत
ब्यूरो रिपोर्ट- कैलाशपति मौर्य
संत कबीर नगर – आज दिनांक 20 मार्च 2025 को कोतवाली खलीलाबाद के प्रभारी निरीक्षक को तहरीर देते हुए प्रार्थी प्रहलाद पुत्र रामकिशुन ग्राम बेलवानिया थाना खलीलाबाद जनपद संत कबीर नगर के निवासी ने बताया कि उसका लड़का मुन्नालाल मौर्य मेहदावल बाईपास के पास मौर्या फैशन गारमेंट्स की दुकान चल रहा था कल दिनांक 19 मार्च 2025 को शाम लगभग 8:00 बजे बाजार करने के लिए दुकान से निकला परंतु सपना GRR चौकी केआगे टैक्सी स्टैण्ड के पास शिरीष पुत्र प्रेमचंद जो की साकिन मटिहना थाना कोतवाली खलीलाबाद का रहने वाला है जिसका किसी बात को लेकर मुन्नालाल मौर्य से झगड़ा हो गया जिसमें सिरीश पुत्र प्रेमचंद ने अपने 10 से 15 दोस्तों को बुलाकर मुन्नालाल मौर्य को लात,मुक्का, लाठी,डंडा,सरिया, आदि चीजों से मार मार कर बुरी तरह से घायल कर दिया घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी पुलिस वालों ने मुन्नालाल मौर्य को जिला अस्पताल में उपचार के लिए ले गए इस घटना की सूचना पाकर मुन्नालाल मौर्य के परिवार के लोग जिला अस्पताल पर आए जहां चिकित्सकों द्वारा मुन्नालाल मौर्य की गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया जहां उपचार के दौरान मुन्नालाल मौर्य की आज सुबह मृत्यु हो गई घटनास्थल पर पहुंचकर फॉरेंसिक टीम के लोगों ने सारे सबूत को इकट्ठा करके जांच पड़ताल के लिए ले गए जहां घटनास्थल का जायजा लेने मौके पर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी, और प्रभारी निरीक्षक पहुंचे घटनास्थल के आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह सारी वारदात रिकॉर्ड हो गई पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है लेकिन हैरानी की बात तो यह है कि जहां यह पूरी घटना को आजम दिया गया वहीं कुछ ही दूरी पर खलीलाबाद रेलवे स्टेशन भी है GRR चौकी तथा रेलवे स्टेशन के ठीक बगल में टैक्सी स्टैंड भी है लेकिन जिस तरीके से इस घटना को अंजाम दिया गया है ऐसे में लगता है कि अपराधियों के अंदर पुलिस का बिल्कुल भी खौफ नहीं है एफ0 आई0 आर0 दर्ज होने तक कातिलों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी