मार पीट में घायल युवक का इलाज के दौरान जिला अस्पताल में हुआ मौत।

सिद्धार्थनगर- आज दिनांक 23 फरवरी को 2025 को प्रातः लगभग 3:00 बजे जिला अस्पताल से थाना सिद्धार्थनगर को यह सूचना प्राप्त हुई कि आदर्श मिश्रा पुत्र महेन्द्र प्रताप नरायण मिश्र निवासी रेहरा थाना सिद्धार्थनगर, की ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई है । इस सूचना पर तत्काल पुलिस जिला अस्पताल व ग्राम रेहरा पहुंची। छानबीन की तो ज्ञात हुआ कि दिनांक 22 फरवरी 2025 की रात्रि लगभग 11:00 बजे आदर्श मिश्रा व उनके चाचा के परिवार के मध्य मारपीट की घटना हुई थी जिसके बाद परिजन घायल आदर्श मिश्रा को लेकर जिला अस्पताल आ गए थे । जहां ईलाज के दौरान इनकी मृत्यु हो गयी । प्रकरण में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना सिद्धार्थनगर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है व तहरीर में नामजद तीनों अभियुक्तगण पुलिस हिरासत में है जिनसे पूछताछ की जा रही है तथा अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है मौके पर शांति व्यवस्था कायम है ।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version
आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...