मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दलों के साथ बैठक दिनांक 19 मार्च 2025 को आयोजित होगा।
संत कबीर नगर –
आज दिनांक 11 मार्च, 2025 को जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह तंवर ने बताया है कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0 लखनऊ के निर्देश के अनुपालन में समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों तथा जनपद स्तर पर मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दलों के साथ दिनांक 19 मार्च 2025 को समय प्रातः 11.00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आहूत की गयी है।
जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जनपद के समस्त मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्ष/मंत्री को दिनांक 19 मार्च 2025 को समय प्रातः 11.00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में ससमय बैठक में प्रतिभाग करने हेतु सूचनार्थ अवगत कराया गया है।