मा0 सांसद की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति ‘‘दिशा‘‘ की बैठक हुई आयोजित।
👉 केन्द्र की योजनाओं/कार्यक्रमों को समय से पूर्ण करें अधिकारी-मा0 सांसद।
👉 कोई भी पात्र व्यक्ति जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ से न रहें वंचित-मा0 विधायकगण।
संत कबीर नगर- आज दिनांक 22 मार्च 2025 को जनपद के विकास, निर्माण कार्य एवं लाभार्थीपरक योजनाओं की अद्यतन स्थिति एवं प्रगति आदि से संबंधित विस्तृत समीक्षा करने हेतु जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक मा0 सांसद श्री लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक के शुरूआत में पिछली बैठक की कार्यवृत्ति एवं अनुपालन आख्या पर विस्तृत चर्चा करते हुए सम्बंधित विभागीय अधिकारियों से जानकारी प्राप्त करते हुए योजनाओं को पूर्ण किये जाने अथवा प्रगति में किसी भी प्रकार की समस्या आदि के विषय में समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस अवसर पर मा0 विधायक सदर अंकुरराज तिवारी, मा0 विधायक मेंहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी, मा0 विधायक धनघटा गणेश चौहान, मा0 विधान परिषद सदस्य प्रतिनिधि श्री मंटू राय, श्री हरिवक्श सिंह, श्री सूरज सिंह सोमवंशी, श्री सुधांशु सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष श्री जगत जायसवाल, मा0 प्रमुखगण एवं मा0 जनप्रतिनिधिगण, जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर, मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी(वि/रा) जय प्रकाश उपस्थित रहे।
बैठक में मा0 सांसद लक्ष्मीकान्त उर्फ पप्पू निषाद ने कहा कि केन्द्र सरकार की जनकल्याकारी योजनाओं/कार्यक्रमो को उनके मूल रूप में पारदर्शितापूर्वक जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन के सहायोग से पात्र व्यक्तियों तक पहुचाना और इस प्रक्रिया में किसी भी तरह के समस्या का आपसी समन्वयता के साथ निराकरण करना ही इस बैठक का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि अधिकारीगण जनहित की योजनाओं के जमीनी हकीकत से वाकिफ रहें और समय समय पर अपने विभागीय स्तर पर स्वंय भी इसकी समीक्षा करते रहें, जिससे किसी भी स्तर पर उत्पन्न शिकायतों का निस्तारण निश्चित समय सीमा के अन्दर उनके पटल पर ही हो जाए।
बैठक में मा0 सांसद एवं जनप्रतिनिधिगणों द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, फसल बीमा योजना, स्वामित्व योजना, स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय), राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना, अटल नवीनीकरण और शहरी परिवर्तन, सामुदायिक शौचालय, जल जीवन मिशन, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, शिक्षा विभाग, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा, सुगम्य भारत अभियान सहित अन्य विभागों की विस्तृत समीक्षा किया गया।
बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना(शहरी) एवं ग्रामीण के आवंटन एवं पात्रता सूची की स्थिति के अनुसार पारदर्शितापूर्वक लाभ दिलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। मा0 सांसद ने कहा कि किसी भी स्तर पर गरीबों का शोषण न हो यह प्रशासन की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि आवास वितरण सहित अन्य किसी भी जन कल्याणकारी योजनाओं के आच्छादन, गुणवत्ता एवं लाभार्थी फीड बैक लेने के लिए रैण्डम चेकिंग के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि को भी बुलाया जाए।
बैठक में स्वच्छ भारत मिशन (शहरी), स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के समीक्षा के दौरान सार्वजनिक शौचालयों के मानक के अनुसार क्रियाशील रहने की जांच कराने एवं शौचालयों के साफ-सफाई आदि से सम्बंधित बिन्दुओं पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित सेवाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा के दौरान जनपद में नये पी0एच0सी0/सी0एच0सी0 के निर्माण कार्य में प्रगति की स्थिति, चिकित्सालयों में चिकित्सकों एवं दवाओं की उपलब्धता, एम्बुलेंस सेवाओं आदि से सम्बंधित बिन्दुओं की विस्तृत समीक्षा मुख्य चिकित्साधिकारी विभिन्न बिन्दुओं पर जानकारी प्राप्त करते हुए की गयी।
मा0 सांसद ने कहा कि प्राय देखने में आता है कि योजनाओं के क्रियान्वयन में स्थानीय स्तर के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा गडबडी किये जाने का मामला आता है इस पर विशेष निगरानी रखी जाए।
बैठक में मा0 सांसद द्वारा गो-आश्रय स्थल, महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, स्वच्छ भारत मिशन शहरी, स्वस्थ्य भारत मिशन ग्रामीण, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना, सरयू नहर खण्ड, बाढ से बचाव एवं राहत कार्य, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, गेहूॅ खरीद की स्थिति आदि बिन्दुओं की गहन समीक्षा कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
बैठक में मा0 सांसद महोदय द्वारा भारत सरकार द्वारा संचालित कार्यक्रम-प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अन्तर्गत नई सड़कों के प्रस्ताव व पुरानी सड़कों का जीर्णाेद्धार के बारे में सम्बन्धित अधिकारी से जानकारी प्राप्त की गयी। सम्बन्धित अधिशासी अभियन्ता द्वारा अवगत कराया गया कि 500 से अधिक जनसंख्या वाले ग्रामों को चिन्हित कर प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया गया है। मा0 सांसद महोदय ने बरसात व किसी अन्य कारण से टुटी हुई सड़कों के मरम्मत का कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराने हेतु निर्देशित किया। मा0 विधायकगण द्वारा अपने क्षेत्रान्तर्गत आने वाले मार्ग- मेंहदावल से लोहसन, सेमरियांवा के पिपरा, राम जानकी से बछियापुर, महुली से पौली तक, राजघाट से हसनी तक मार्ग के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। सम्बन्धित अभियन्ता द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त मार्गों का कार्य प्रगति पर है शीघ्र ही पूर्ण कर लिया जायेगा। सांसद आदर्श ग्राम योजना की जानकारी प्राप्त की गयी। जिस पर मा0 विधायक धनघटा द्वारा ग्राम सभा जिगिना के विषय में जानकारी प्राप्त की गयी।
मा0 सांसद जी द्वारा राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत चलाये जाने कृषक कल्याणकारी योजना के विषय मे अवगत होते हुए किसान पाठशाला, फसल बीमा योजना के विषय मे जानकारी प्राप्त करते हुए सम्बंधित को निर्देशित किया। मा0 सांसद जी ने कहा कि जनपद संत कबीर नगर मखाना की खेती के लिए चयनित है जनपद में किसानों की सूची बना कर उनको प्रशिक्षित करा कर मखाना की खेती कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। स्वामित्व योजनान्तर्गत घरौनी वितरण के संबंध में जानकारी प्राप्त की गयी। मा0 सांसद जी द्वारा एम0डी0एम0 योजना, सर्व शिक्षा अभियान, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के विषय में सम्बंधित अधिकारियों से जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं को पात्र व्यक्तियों तक अवश्य पहुचे अन्यथा सम्बंधित अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में मा0 सांसद/समिति अध्यक्ष द्वारा विभिन्न विभागों की गहन समीक्षा करने के पश्चात उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि केन्द्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों/योजनाओं को निर्धारित समय पर गुणवत्तापूर्ण कराये जायें, जो धरातल पर दिखायी दे। उन्होंने जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के पात्र अन्तिम व्यक्ति तक पहुँचाने के भी निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होंने बैठक में उपस्थित सम्बन्धित विभाग के अधिकाारयों से उनके विभाग की योजनाओं की गहन समीक्षा कर प्रगति लाने का निर्देश दिया तथा जन कल्याणकारी योजनाओं/कार्यक्रमों का लाभ पात्र, जरूरतमंद व्यक्तियों तक पहुँचाने के निर्देश दिये।
मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव जी ने जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में समस्त जनप्रतिनिधियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि केन्द/राज्य सरकार द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं जो चलाई गयी है जिन बिन्दुओं की आज की बैठक में समीक्षा की गयी है समस्त सम्बंधित अधिकारी अपने-अपने विभाग से सम्बंधित योजनाओं की समीक्षा कर पात्र व्यक्तियों तक लाभ पहुचाये।
मा0 विधायक सदर अंकुरराज तिवारी ने जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में सामाजिक सहायता कार्यक्रम के अन्तर्गत विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। सम्बन्धित अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि शासन द्वारा दिये गये लक्ष्य के अनुरूप सभी योजनाओं का लाभ उचित पात्र व्यक्तियों तक पहँुचाया जा चुका है। मा0 विधायक द्वारा विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रोें में विशेष कैम्प लगाकर उक्त पेंशन का लाभ पात्र व्यक्तियों को पहँुचाने हेतु निर्देशित किया गया। मा0 विधायक सदर अंकुर राज तिवारी ने कहा कि जनपद के महत्वपूर्ण चौराहों/बाजारों को चिन्हित कर सामुदायिक शौचालय बनाने हेतु सूची तैयार करा ली जाए, क्योकि ऐसे स्थलों पर शौचालयों की आवश्यकता एवं उपयोगिता दोनो है। राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना के तहत परियोजनाओं को पूर्ण करवाकर क्रियाशील करने के निर्देश अधिशाषी अभियन्ता जल निगम सहित कार्यदायी संस्था मेगा के प्रतिनिधि को दिया गया। मा0 विधायक सदर ने कहा कि ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना प्रदेश सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही नही होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सदन में आये सभी महत्वपूर्ण विषयों को सभी सम्बंधित अधिकारी अमल में लाये तो निश्चित ही जनपद में केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुचेगा।
मा0 विधायक मेंहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी ने जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में सभी जनप्रतिनिधिगणों को सम्बोधित करते हुए समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का धरातल पर पहुचाना आप लोगो का कार्य है। जो भी अधिकारी अपने विभाग से सम्बंधित कार्यो में शिथिलता बरतेगें उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। बैठक में विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा हुई केन्द्र/राज्य सरकार की योजनाओं की सराहना करते हुए कहा कि जन कल्याणकारी योजनाओं लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुचाना प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ हम लोगो की जिम्मेदारी है।
मा0 विधायक धनघटा गणेश चन्द्र चौहान ने जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में कहा कि जनपद की दिशा और दशा तय करने हेतु यह बैठक होती है जिससे इस बैठक में हमारे जनपद में कितने कार्य हुए है और कितने जन कल्याणकारी योजनाओं को आम जनमानस तक पहुचाया गया है। उन्होंने समस्त सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को परिपूर्ण तक पात्र व्यक्तियों तक अवश्व पहुचाया जाए, यही हमारी केन्द्र एवं राज्य सरकारी की मंशा है। हमारा जनपद विकास की ओर अग्रसर है।
जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तवर द्वारा बैठक में सभी सम्मानित मा0 जनप्रतिनिधिगणो को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आश्वस्त किया कि मा0 जनप्रतिनिधिगणो द्वारा बैठक में दिये गये निर्देशों व सुझाव का अनुपालन करते हुए सम्बधित अधिकारियों से ससमय गुणवत्तापूर्ण कार्य पूर्ण कराया जाएगा। बैठक का संचालन मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी ने किया।
इस अवसर पर मा0 विधान परिषद सदस्य(स्थानीय निकाय), मा0 विधान परिषद सदस्य(स्नातक निर्वाचन क्षेत्र), मा0 विधान परिषद सदस्य(शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र) के प्रतिनिधिगण, मा0 अध्यक्षगण नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत, मा0 ब्लाक प्रमुखगण, सहित जनपद स्तरीय अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।