कर वसूली में अव्वल शेरपुर, सभासद सम्मानित!!
संत कबीर नगर- मगहर।
नगर पंचायत मगहर के शेरपुर वार्ड ने कर वसूली में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस उपलब्धि पर नगर पंचायत मगहर की चेयरपर्सन अनवरी बेगम ने वार्ड सभासदपति सुहेल अख्तर को सम्मानित कर हौसला आफजाई की है। आप को बता दे कि नगर पंचायत मगहर के शेरपुर वार्ड ने एक सत्र में जल मुल्य व गृहकर मुल्य को चुकाने (जमा) में सबसे तेज रहा है।