कम्पोजिट विद्यालय के छात्रों ने प्रस्तुत किये सांस्कृतिक कार्यक्रम
संतकबीर नगर । मगहरविकास खण्ड खलीलाबाद क्षेत्र के ग्राम बयारा स्थित कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय में बुधवार को प्रधानाध्यापक राकेश कुमार के नेतृत्व में वार्षिकोत्सव व शारदा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि पूर्व प्रधान छोटे लाल यादव व विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान पूनम यादव व सीमा सिंह रहीं। इस मौके पर विद्यालय के बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षक रूप में प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में भाग ले रहे बच्चों को सम्मानित भी किया गया।
बतौर मुख्यातिथि छोटे लाल यादव ने कहा कि विद्यालय के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपनी कला का बेहतरीन प्रदर्शन किया वह सराहनीय है। इसी तरह बच्चे पढ़ाई में भी सपनी रुचि सनुसार आगे बढ़े। जिससे गांव सहित जिले का नाम रोशन हो। उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों/शिक्षिकाओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुये कहा कि बच्चों में शिक्षा के साथ ही संस्कार भी दें। विशिष्ट अतिथि पूनम यादव ने कहा कि उनकी ग्रामसभा में स्थित यह विद्यालय पढ़ाई, खेल कूद, सांस्कृतिक कार्यक्रमो में जिले में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। जिससे ग्राम वासी गौरवान्वित महसूस करते हैं। प्रधानाचार्य राकेश कुमार ने सभी अतिथियों, अभिभावकों का स्वागत करते हुये उनके प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर सीमा सिंह, योगिता पाल, सुधीर मल्ल, रेखा कुमारी, विवेक गुप्त, पद्मनी, मीरा देवी, वैभव श्रीवास्तव, कुसुम, बबिता, शिक्षक व शिक्षिकाओं के अलावा रणजीत सिंह, संजय यादव, आनन्द गौड़, दिनेश सिंह, श्यामू, सुरेश चंद, रामप्रीत, विकास चौहान सहित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक व शिक्षिकायें उपस्थित रहीं।