कलेक्ट्रेट सभागार में जनपदीय पीस कमेटी मीटिंग का किया गया आयोजन।
सिद्धार्थ नगर – आज दिनांक 24 फरवरी 2025 को महाशिवरात्रि, होली व ईद-उल-फितर (ईद) को सकुशल सम्पन्न कराने, शान्ति, सुरक्षा एवं कानुन व्यवस्था को बनाये रखने हेतु जनपदीय पीस कमेटी की मीटिंग का आयोजन किया गया।आज दिनांक 24 फरवरी 2025 को कलक्ट्रेट सभागार कक्ष सिद्धार्थनगर में डॉ0राजा गणपति आर जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर व डॉ0 अभिषेक महाजन पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा त्यौहार महाशिवरात्रि, होली व ईद-उल-फितर (ईद) को सकुशल सम्पन्न कराने, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखने तथा शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने हेतु जनपदीय पीस कमेटी मीटिंग का आयोजन किया गया । मीटिंग में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों, धर्मगुरूओं, जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों से अपील की गयी कि सभी लोग एक दूसरे के धर्म की भावनाओं का सम्मान करें, जनपद में शांति व्यवस्था बनाये रखें, सामप्रदायिक सौहार्द बिगाड़नें की कोशिश करने वालों / असामाजिक तत्वों / किसी भी प्रकार की आपराधिक, अवांछित गतिविधियों के दिखाई देने पर इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दे । किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें बल्कि अफवाहों की पुष्टि उच्चाधिकारियों से करें तथा जिले में सौहार्दपूर्ण वातावरण का माहौल बनाये रखने में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें । साथ ही सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भड़काऊ /गलत /अशोभनीय पोस्ट शेयर न करें तथा ऐसे कमेंट न करें जिससे किसी व्यक्ति / सम्प्रदाय की धार्मिक भावनाएं आहत हों । इस दौरान अपर जिलाधिकारी जनपद सिद्धार्थनगर, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर, तथा उप जिलाधिकारीगण, क्षेत्राधिकारीगण, प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्षगण आदि अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें ।