कब्र से निकाला गया नवजात का शव
संतकबीरनगर। क्षेत्र के टेढुआ गांव निवासी आशीष कुमार मिश्रा ने बीते दो दिनों पहले थानाध्यक्ष मेंहदावल को शिकायती पत्र देकर एक निजी नर्सिंग होम पर गंभीर सवाल खड़ा करते हुए नवजात के शव न देने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की थी। इसके बाद मामला डीएम तक पहुंचा। डीएम ने सीएमओ को निर्देशित करते हुए पूरे मामले की जांच रिपोर्ट मांगी है। उसी के क्रम में गुरुवार को नवजात बच्चें का शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। थानाध्यक्ष रामकृपाल सिंह ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी
यह है पूरा मामला
मेंहदावल थाना क्षेत्र के टेढुआ गांव निवासी आशीष मिश्रा ने मेंहदावल थाना क्षेत्र को तहरीर देखकर कहा था कि उनकी पत्नी मंजुला गर्भवती थी। 21 सितंबर की रात 11:00 बजे के करीब तबीयत खराब होने पर कस्बे के दिव्य हस्पिटल में इलाज के दौरान नवजात बच्चे की मृत्यु हो गई। जिसके बाद वह डिस्चार्ज करा कर घर ला रहे थे, जिसमें वहां के अस्पताल प्रशासन नवजात बच्चे का शव देने से इनकार कर दिया। जिस मामले में उन्होंने थानाध्यक्ष मेंहदावल को तहरीर दी थी।