*_काहे हम ब्रज को आवै, खेलत है हम अपनी पैड़ी।_*
*_आज का भारत लाइव न्यूज_*
*_ब्यूरो दिलशाद अहमद बहराइच_*
श्री मद भागवत कथा पुराण में श्री राधा और श्री कृष्ण का मधुर संवाद।काहे हम ब्रज को आवै , खेलत है।हम अपनी पैड़ी, आदि मनोहारी और मधुर भजनों से श्री मद भागवत कथा महा पुराण कथा का पंडाल के श्रद्धालु जन झूम उठे,और फूलो की वर्षा करने लगे,बड़े ही सुंदर ढंग से कथा,और भजन सुनाए जा रहे है।
रिसिया कस्बे के राम चंदर जायसवाल के आवास पर प रवि शंकर जी महाराज गुरु भाई ,श्री सीता राम पंचवटी आश्रम के सानिध्य में चल श्री मद भागवत कथा के चौथे दिन श्री राम जन्म और श्री कृष्ण जन्म की कथा सुनाई गई, और कहा कि साधुओं की रक्षा, दुष्टों का संहार,धर्म की स्थापना के लिए ही भगवान का पदुर्भाव होता है।पांचवे दिन नंदोत्सव,बाल लीलाएं,गोवर्धन पूजा के साथ कंस बध की कथा सुनाई गई, संत कहते है। कि शुकदेव जी ने वर्णन किया, कि एक बाद श्री कृष्ण ने श्री राधा जी के गांव जाकर श्री राधा को गोकुल आने के लिए आमंत्रित किया,तब राधा जी ने कहा था, कि तुम माखन चोर हो ,हम तुम्हारे गांव खेलन क्यों आए,हम अपनी पैड़ी पर ही खेलते है।उसके बाद अक्रूर जी के संग श्री कृष्ण और श्रेब्लाराम जी के मथुरा जाने का प्रसंग सुनाया,और पागल हाथी के साथ राक्षसों संग कंस के वध की कथा को बड़े ही वृतांत ढंग से सुनाया जब मथुरा में कपड़े पहनकर श्री कृष्ण घूम रहे थेतब बड़े ही मनोहारी चित्त चोर लग रहे थे,इसी दौरान भजन भी सुनाया,तेरी मंद मंद मुस्कानिया बलिहारी जाऊ माधव जी,तेरे नैन बड़े कजरारे लगते है।काजल से प्यारे। श्रद्धालु जन झूम उठे, छठे दिन सुबह लड्डू गोपाल जी का पूजन किया गया,कथा में पूज्य गुरु जी के नेपाल से भी भक्त गण कथा में सम्मलित हुए है।
इस अवसर पर रीना जायसवाल प्रमुख,संजय जायसवाल प्रमुख प्रतिनिधि,आदर्श जायसवाल, अनुतोष कमल,प्रांशु,धैर्य नेपाल,प्रेम गोयल,राजेश गोयल,सुधीश अग्रवाल, महेश अग्रवाल,इंद्र बहादुर सिंह,मोनू जायसवाल अशोक शर्मा सभासद, सहित मौजूद रहे।