जूनियर बालक बॉक्सिंग प्रतियोगिता का चयन/ट्रायल्स मा0 श्री कांशीराम जी स्पोर्टस स्टेडियम में दिनांक 10 मार्च को आयोजित किया जाएगा।
संत कबीर नगर – आज दिनांक 07 मार्च 2025 (सू0वि0)।*उप क्रीड़ाधिकारी ने बताया है कि खेल निदेशालय उ0प्र0 खेल भवन लखनऊ के तत्वाधान में ओपन स्टेट आमंत्रण पुरूष हैण्डबाल एवं वर्ष 2024-25 में प्रदेश स्तरीय जूनियर बालक बॉक्सिंग प्रतियोगिता हेतुु जिला स्तरीय चयन/ट्रायल्स मा0 श्री कांशीराम जी स्पोर्टस स्टेडियम, संत कबीर नगर में दिनांक 10 मार्च 2025 एवं मण्डलीय चयन/ट्रायल्स क्षेत्रीय खेल कार्यालय स्पोर्टस स्टेडियम बस्ती में दिनांक 11 मार्च 2025 निर्धारित की गयी।
उन्होंने बताया कि खिलाडियों को अपना आधार कार्ड और बैंक पासबुक की प्रथम पृष्ठ की छायाप्रति जिस पर एकाउन्ट नम्बर, आई0एफ0एस0सी0 कोड शाखा का नाम एवं मोबाइल नम्बर स्पष्ट रूप से अंकित हो लेकर आना अनिवार्य है।