जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सन्तकबीरनगर द्वारा आगामी पर्व होली व रमजान के दृष्टिगत जनपद के ग्राम मुसहरा में आयोजित की गई पीस कमेटी की मीटिंग।
संत कबीर नगर –
आज दिनांक 11 मार्च 2025 को जिलाधिकारी सन्तकबीरनगर महेन्द्र सिंह तंवर व पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता द्वारा संयुक्त रुप से आगामी पर्व होली व रमजान के दृष्टिगत आज दिनांक 11 मार्च 2025 को जनपद के थाना धर्मसिंहवा क्षेत्रान्तर्गत मुसहरा गाँव में पीस कमेटी की मीटिंग व पैदल गश्त की गयी , पीस कमेटी की मीटिंग ,जिसमें गाँव के संभ्रांत व्यक्ति / ग्राम प्रधान व अन्य काफी संख्या में लोगों ने मीटिंग में भाग लिया । लोगों से शांति व भाईचारे के साथ पर्व मनाने की अपील की गई तथा त्यौहार के दौरान गड़बड़ी पैदा करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही हेतु सख्त हिदायत दिया गया तथा उपस्थित लोगों को भाईचारे के साथ त्यौहार मनाने तथा त्यौहार को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु अपील किया गया । तत्पश्चात धर्मसिंहवा कस्बे मे सभी अधिकारियों द्वारा पैदल गस्त किया गया । इस दौरान एसडीएम मेंहदावल, क्षेत्राधिकारी मेंहदावल सर्व दवन सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना धर्मसिंहवा सुश्री सरोज शर्मा व पुलिस अधीक्षक पीआरओ दुर्गेश पाण्डेय आदि अधि0/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।