जिलाधिकारी कार्यालय पर भारतीय किसान यूनियन (चढ़ूनी)संगठन द्वारा किया गया धरना प्रदर्शन
आज का भारत लाइव
संत कबीर नगर
रिपोर्ट मोहम्मद हमजा
आज दिनांक 17/02/ 2025 को जनपद संत कबीर नगर के जिलाधिकारी कार्यालय पर भारतीय किसान यूनियन (चढ़ूनी) संगठन के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारीयों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए अपनी बात। जिला अध्यक्ष उमेश भट्ट और वरिष्ठ प्रदेश महासचिव द्वारा विद्युत विभाग के अधिकारियों पर घूसखोरी का आरोप लगाया। विद्युत विभाग मेहदावल व विद्युत विभाग धनघटा के ऊपर धन उगाई का आरोप लगाया है। और बताया कि विद्युत विभाग धन उगाही का काम कर रहा है, विभाग के लोग मीटर रीडिंग खराब कर रहे हैं,और जब किसान जाता है।तो उसे धन उगाई की बात की जाती है। वरिष्ठ प्रदेश महासचिव और जिलाध्यक्ष द्वारा अधिकारियों से न्याय की मांग करते हुए कहा कि। यथाशीघ्र कार्यवाही ना हुई तो संगठन पुनः दिनांक 17/03/2025 दिन सोमवार को वृहद आंदोलन कर रोड जाम करेगा, जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी, ऐसा भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष ने बताया।