जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी को एसपी व एडीएम ने किया सम्मानित
संत कबीर नगर । जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी विशाल श्रीवास्तव को पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्त व अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश ने प्रशस्ति पत्र देकर शुक्रवार को सम्मानित किया । यह सम्मान कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित अभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक में प्रदान किया गया ।
पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्त एवं अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश ने कहा कि डीजीसी फौजदारी विशाल श्रीवास्तव को न्यायालय में लम्बित मुकदमों में व्यक्तिगत रुचि लेकर कर्तव्य निष्ठा के साथ निस्तारण कराने में तल्लीन रहते हैं । कम अवधि के कारावास से लेकर आजीवन कारावास तक की सजा कराने में जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी का योगदान सराहनीय रहा है । डीजीसी फौजदारी मेहनत , लगन , सूझबूझ , न्यायिक कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता तथा पूरे मनोयोग से अपने दायित्वों का निर्वहन करते हैं । इनके अथक प्रयास का ही परिणाम है कि अधिक से अधिक मुकदमों में आरोपियों सजा मिली है । इनका कार्य प्रशंसनीय है और इन्हें सम्मानित किया गया । इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी , प्रभारी जे डी अजीत कुमार सिंह , सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता विवेक प्रताप सिंह , अभिमन्यु पाल आशीष प्रसाद पांडेय , अनिल कुमार सिंह , हरिकेश त्रिपाठी , अच्युतानंद शुक्ल , सत्येंद्र शुक्ल , सत्य प्रकाश गुप्ता , विनय पांडेय , संदीप चौबे , जय सिंह यादव , न्याय सहायक योगेश चौधरी , पुलिस उपाधीक्षक एवं सभी थानों के थाना प्रभारी उपस्थित रहे ।