झिनकू हत्याकांड के आरोपी प्रधान रामेश्वर दूबे और उसके दो भाइयों की खुली हिस्ट्रीशीट
गोरखपुर/गोला-झिनकू दूबे हत्याकांड के चार हत्यारोपियों की गोला पुलिस ने हिस्ट्रीशीट खोली है। इसमे धौरहरा के ग्राम प्रधान रामेश्वर दूबे, इसके दो भाइयों परमेश्वर दूबे और तारकेश्वर दूबे व राजकुमार यादव का नाम शामिल है। दिसंबर में हुई हत्या के बाद चारों आरोपी जेल में बंद हैं। अब इन चारों बदमाशों की गतिविधियों की निगरानी के लिए एक-एक बीट पुलिस की डयूटी लगाई जाएगी।
गोला थाना प्रभारी ने बताया कि रामेश्वर और परमेश्वर दूबे पर 5, तारकेश्वर नाथ दूबे पर 6 और पांडेपार उर्फ डड़वा के राजकुमार यादव पर 10 केस दर्ज हैं। झिनकू दूबे की हत्या के आरोप में सभी आरोपियों पर गोला थाने में केस दर्ज हैं।
दरअसल, 13 दिसंबर 2024 को मजिस्ट्रेट के सामने बहू का बयान कराने जा रहे झिनकू दुबे को रास्ते में पीटकर हाथ-पैर तोड़ दिया गया था। गंभीर चोटे आने के कारण इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। बहू गुड़िया ने तहरीर में बताया एक माह पूर्व प्रधान के भाई तारकेश्वर, परमेश्वर व पिता विजय शंकर दुबे ने उनके घर में घुस कर मारपीट की थी। इसी मामले में ससुर झिनकू दुबे ने इन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया था।
इससे नाराज होकर इन लोगों ने जान से मारने की धमकी दी थी। 13 दिसंबर को ससुर के साथ कोर्ट में गवाही देने जा रही थी। देवकली पेट्रोल पंप के पहले आरोपियों ने ससुर को बुरी तरह से पिटा