जनपद बार एसोसिएशन संत कबीर नगर एवं कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन की संयुक्त टीम ने एडीएम को दिया ज्ञापन।
संत कबीर नगर – आज दिनांक 21 फरवरी 2025 को कलेक्ट्रेट पर बार एसोसिएशन एवं जनपद बार एसोसिएशन की संयुक्त वकीलों का एक जन समूह ने जिला अधिकारी कार्यालय पर आकर जिलाधिकारी के सापेक्ष एडीएम को लिखित ज्ञापन बार एसोसिएशन की अध्यक्षता में बार एसोसिएशन के महामंत्री राकेश जी मिश्रा की सानिधता में दिया गया जिसमें महामंत्री राकेश जी मिश्रा ने कहा कि आगामी सरकार ने वकीलों के लिए जो कानून बनाया है वह वकीलों के हित में नहीं है इस विधेयक से वकीलों का हनन होगा। जिसमें प्रस्तावित संशोधन धारा 35 एवं 35 ए से अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता व वकीलों के जीवन की व्यक्तिगत स्वतंत्रता का हनन करता है, तथा संशोधन धारा 36 जिसमें बार काउंसलिंग ने सरकार द्वारा अपने प्रतिनिधियों को मनोनीत करने का प्रावधान किया गया है जो की बार की स्वतंत्रता है, एवं निर्वाचित प्रतिनिधियों के संवैधानिक अधिकारों में हस्तक्षेप करना स्वीकार किए जाने योग्य नहीं है। इस संशोधन के जरिए सरकार स्वतंत्र संस्था पर अपना अधिकार प्राप्त करना चाहता है । जो स्वीकार करने योग्य नहीं है इस पर अगर सरकार अपना संशोधन कानून वापस नहीं लिया तो आगामी 25 फरवरी 2025 को बार एसोसिएशन के लोगों द्वारा कोर्ट का बहिष्कार किया जाएगा ज्ञापन देते समय शशि कुमार ओझा (अध्यक्ष बार एसोसिएशन), राणा रविंद्र सिंह (बार एसोसिएशन महामंत्री), मोहम्मद कासिम , राम कृष्ण यादव, विपिन चंद्र पांडे ,आज्ञाराम चौधरी रामसागर यादव, रामकरण कोमल चौधरी ,जीत नारायण पांडे ,वीरेंद्र कुमार मिश्र ,इंद्रजीत यादव, राम ललित ,गोविंद सिंह के साथ-साथ सैकड़ो लोग उपस्थित रहे