इनरव्हील क्लब ने गोद लिया सरकारी स्कूल, बच्चों की शिक्षा में करेंगी मदद
गोरखपुर:इनर व्हील क्लब ऑफ गोरखपुर ने बृहस्पतिवार को हैप्पी स्कूल प्रोजेक्ट के अंतर्गत पिपरौली ब्लाक के एक सरकारी विद्यालय को गोद लिया। इस मेगा प्रोजेक्ट का उद्घाटन क्लब की अंतरराष्ट्रीय प्रेसिडेंट ममता गुप्ता ने किया। क्लब की अध्यक्ष कविता त्रिपाठी ने बताया कि विद्यालय में बच्चों के पढ़ने के लिए किताबें, फर्नीचर, पंखा, कंप्यूटर, इनवर्टर आदि जरूरी सामान दिए गए।
विद्यालय के जीर्णोद्धार क्लासरूमों के सीलिंग की मरम्मत और जमीन पर टाइल लगवाकर किया गया। इस अवसर पर हनी, सरोज, सीमा, साधना, रिचा, रीना आदि मौजूद रहीं।