ब्रेकिंग न्यूज…
ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में बारिश का खलल
इस वक्त की बड़ी खबर पाकिस्तान से आ रही है ।
जहां ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में बारिश ने खलल डाल दिया है.
आज ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाला महत्वपूर्ण मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया है.
लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण मैच को रद्द करना पड़ा.
यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए बेहद अहम था, लेकिन बारिश के कारण अब दोनों टीमों को अंक बांटने पड़े हैं.
इस मैच के रद्द होने से सेमीफाइनल की रेस और भी रोमांचक हो गई है.
ग्रुप-ए से भारत और न्यूजीलैंड पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं.
जबकि मेजबान पाकिस्तान और बांग्लादेश का सफर इस टूर्नामेंट में अब खत्म हो गया है.
इस मैच के रद्द होने से ग्रुप-बी में सेमीफाइनल की तस्वीर अभी साफ नहीं हो पाई है.
अब देखना होगा कि बाकी बचे मुकाबलों में क्या नतीजे आते हैं और कौन सी दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचती हैं.
क्रिकेट फैंस को निराशा जरूर हुई होगी, लेकिन प्रकृति के आगे किसी का जोर नहीं चलता. उम्मीद है कि आने वाले मुकाबलों में मौसम साफ रहेगा और हमें रोमांचक क्रिकेट देखने को मिलेगा.