*हलुआ बाबा मंदिर में संपन्न हुआ मोदनवाल समाज का होली मिलन समारोह*
गोरखपुर- प्राचीन उदासीन हलुआ बाबा मंदिर, घासी कटरा,गोरखपुर में कान्यकुब्ज वैश्य (हलवाई) मोदनवाल समिति, जिला गोरखपुर के कार्यकारी संरक्षकगण ( रविंद्र नाथ गुप्ता, पुरुषोत्तम दास गुप्ता राजा बाबू, ओम प्रकाश गुप्ता, प्रहलाद गुप्ता, चंद कुमार गुप्ता एवं इं. मदन गोपाल गुप्त) की देखरेख में मोदनवाल समित सहित सभी पदाधिकारीयों द्वारा आयोजित मोदनवाल समाज का होली मिलन कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गोरखपुर नगर निगम के महापौर माननीय मंगलेश श्रीवास्तव एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पूज्य राजेंद्र दास की उपस्थिति में मोदनवाल समाज के सभी पुरुष/महिलाओं एवं बच्चों ने एक दूसरे को गुलाल अबीर लगाकर होली की बधाइयां दी। कार्यक्रम की शुरुआत में विशिष्ट अतिथि एवं संरक्षकगढ/पदाधिकारी ने मिलकर मोदनसेन महाराज के फोटो पर दीप प्रज्वलन करते हुए सर्वप्रथम मोदनसेन महाराज के फोटो पर रंग अवीर लगाते हुए पुष्प अर्पित किया, तत्पश्चात नृत्य मंडली द्वारा कृष्ण राधा एवं होली पर आधारित विभिन्न प्रसतूतियों के बीच में महिला समिति की अध्यक्ष सुधा गुप्ता एवं ममता गुप्ता, बीना गुप्ता , रश्मि गुप्ता ने समिति की सभी महिलाओं के साथ मिलकर होली के शुभ अवसर पर होली के गीत/संगीत के साथ नृत्य प्रस्तुत करते हुए कार्यक्रम का शमा बांध दिया।
इस कार्यक्रम का मुख्य संचालन प्रहलाद गुप्ता ने एवं इं. मदन गोपाल गुप्त के साथ मिलकर किया। इस शुभ अवसर पर कार्यक्रम में आए डॉक्टर भानु प्रसाद एवं संजीव गुप्ता का सम्मान भी किया गया। उक्त कार्यक्रम में शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कमेटी के अध्यक्ष राहुल गुप्ता, मनोज गुप्ता, कुमार आदर्श आनंद
सतीश चंद मानु, मक्खन लाल आनंद कुमार गुप्ता श्री राजू गुप्ता, संजय गुप्ता, मीडिया प्रभारी राजकुमार आर्य गिरधर दास, अमरजीत गुप्ता आशुतोष गुप्ता इत्यादि सहित शहर के समस्त मोदनवाल परिवार उपस्थित रहे।