*ग्रामोद्योग बोर्ड/उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड द्वारा भव्य जागरुकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन।*
👉 *टूल किट्स वितरण योजनान्तर्गत 47 लाभार्थियों को टूल किट्स किया गया वितरित।*
*संत कबीर नगर-* आज दिनांक 24 मार्च, 2025 उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड/उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड द्वारा भव्य जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन बैंक चौराहा, पुरानी तहसील, खलीलाबाद, सन्त कबीर नगर में किया गया, जिसमें 113 अभ्यर्थी उपस्थित हुयें। साथ ही टूल किट्स वितरण योजना के अन्तर्गत 47 लाभार्थियों को टूल किट्स उपलब्ध कराया गया। जिसमें 30 लाभार्थियों को विद्युत चलित चांक, 10 लाभार्थियों को पांपकार्न एंव 07 लाभार्थियों को दोना-पत्तल मेकिंग मशीन उपलब्ध कराया गया है।
नगर पालिका अध्यक्ष खलीलाबाद मा0 श्री जगत जयसवाल मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथि श्री ऋषि यादव सभासद एंव श्री रितेश वर्मा सभासद सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का आयोजन जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राकेश दुबे द्वारा किया गया।
इस अवसर पर सहायक जिला ग्रामोद्योग अधिकारी एल0बी0 सिंह, प्रशासनिक अधिकारी, एन0के0 पान्डेय, सत्यम मोदनवाल आदि उपस्थित रहे।