ग्रामीणों ने खस्ता हाल सड़क को बनाने की करी मांग,सड़क पर बने गड्ढे में धान की करी रोपाई
संतकबीरनगर। विकास खंड सेमरियावा क्षेत्र के लगभग आधा दर्जन गांवों को थाना व ब्लाक मुख्यालय से जोड़ने वाले दुधारा से जातेडीहा दुबौलिया, भरवलिया बुधन संपर्क मार्ग की खस्ताहाली से आजिज आकार ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया और धान की रोपाई की। इस दौरान ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़क का निर्माण कार्य कराये जाने की मांग किये हैं।
सेमरियावां ब्लाक क्षेत्र के गांव जातेडीहा, दुबौलिया, भरवलिया बूधन, भरवलिया चक आदि गांवोंं को थाना व ब्लाक मुख्यालय से जोड़ने वाला दुधारा से जातेडीहा दुबौलिया, भरवलिया बूधन संपर्क मार्ग वर्षों से अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है सड़क की खस्ताहाली से नाराज नसीमुद्दीन, महबूब आलम नदवी, कमरूददीन, राम लक्षण, सद्दाम हुसैन, शफीउददीन, राम बहाल,अरशद अली, अजमत अली, मुजीबुददी, बबबू, बलिराम, अहमद अली, पिन्टू, फरीद अहमद, सुबहान अली,संतराम, छाबर, शिवकुमार, हरिनारायण, अब्दुल रहीस, मोहम्मद अनस, हिफजुर्हमान अवधराज, सरवर अली, मोहम्मद वसीम, देवीशरण, कन्हैया कुमार, रंगीलाल ने रविवार को प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने सड़क पर धान की रोपाई कर अपनी नाराज़गी जताई।
ग्रामीणों ने शासन- प्रशासन से सड़क निर्माण कार्य कराये जाने की मांग किये ।