ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन
सीतापुर जनपद के पत्रकार हत्या के संदर्भ में जिलाधिकारी को दिया गया ज्ञापन
रिपोर्ट मोहम्मद हमजा
संत कबीर नगर – आज दिनांक 10/03/25 को जनपद संत कबीर नगर के जिलाधिकारी कार्यालय पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जनपद शाखा संत कबीर नगर के जिलाध्यक्ष सौरभ कुमार त्रिपाठी ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए, बताया कि, उत्तर प्रदेश के सीतापुर जनपद को एक प्रतिष्ठित दैनिक के पत्रकार राघवेन्द्र वाजपेयी की हत्या एवं निंदनीय है, पत्रकार संगठन संगठन इसकी कठोर निंदा करता है साथ ही साथ मांग करता है। कि पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर तत्काल दिशा निर्देश जारी की जाए, संगठन ने मांग करते हुए बताया कि पत्रकारों के विरुद्ध सामाजिक तत्वों द्वारा अनर्गल मुकदमा दिखाए जाने का प्रचलन बढ़ता जा रहा है, जो निष्पक्ष निर्भक्त पत्रकारिता के लिए बड़ी चुनौती है, और संगठन ने माननीय मुख्यमंत्री जी इस संबंध में दिशा निर्देश जारी किए जाने अति आवश्यक है। संगठन ने मांग की है,
1 – पीड़ित परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित कराई जाए
2 – हत्यारे एवं साजिश में शामिल लोगों के विरुद्ध कठोरतम द्वारिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए
नंबर 3 परिवार को एक करोड रुपए की आर्थिक सहायता तत्काल प्रदान की जाए
नंबर 4 परिवार में आश्रम मित्र को राजकीय सेवा में लेकर आजीविका सुनिश्चित की जाए
नंबर 5 पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर एक उच्च स्तरीय समिति का गठन हो जिसमें ग्रामीण पत्रकारों की भागीदारी हो सुरक्षा को समिति के आधार पर सुरक्षा की जाए।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के जिलाध्यक्ष सौरभ कुमार त्रिपाठी के साथ-साथ जिले के पत्रकार मौजूद रहे विनोद कुमार अग्रहरी ,कमलेश यादव ,अब्दुल कलीम ,रविंद्र नाथ ,त्रिलोकी नाथ, महबूब पठान ,शिव मूरत ,इजहार अहमद ,पन्ने लाल यादव ,विवेक कुमार