*_ग्राम भवानीपुर में निर्मित होगा उच्चीकृत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय_*
*_डीएम द्वारा आवंटित की गई 0.330 हेक्टयर भूमि₹*
*_ब्यूरो दिलशाद अहमद बहराइच_*
*_आज का भारत लाइव_*
बहराइच 11 नवम्बर। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने तहसील सदर अन्तर्गत परगना हिसामपुर के ग्राम भवानीपुर में उच्चीकृत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पटखौली हुज़ूरुपर के निर्माण हेतु खसरा/गाटा संख्या 304 क्षेत्रफल 0.150 हेक्टयर व खसरा/गाटा संख्या 306 क्षेत्रफल 0.180 हेक्टेयर कुल 0.330 हेक्टयर भूमि का आवंटन बेसिक शिक्षा विभाग को किया गया है। डीएम ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में उच्चीकृत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के निर्माण से ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं को शिक्षा हासिल करने में सुविधा होगी।
परीक्षा केन्द्र निर्धारण के सम्बन्ध में 14 नवम्बर तक प्रस्तुत की जा सकती है आपत्ति
बहराइच 11 नवम्बर। जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार अहिरवार ने बताया कि वर्ष-2025 की हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट की परीक्षाओं हेतु निर्धारित आनलाइन प्रकिया के अन्तर्गत मुख्यालय परिषद कार्यालय, प्रयागराज द्वारा जनपद बहराइच हेतु 93 परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण करते हुए प्रस्तावित परीक्षा केन्द्र एवं छात्र आवंटन सूची 10 नवम्बर 2024 को जारी की गयी है। श्री अहिरवार ने समस्त शासकीय/अशासकीय सहायता प्राप्त एवं वित्तविहीन मान्यता प्राप्त उ.मा.वि./इण्टर कालेजों के प्रबन्धक/प्रधानाचार्य/छात्र/अभिभावकों से अपेक्षा की है कि बोर्ड की वेबसाइट पर अपने विद्यालय के परीक्षार्थियों के आवंटन/अवधारण का अवलोकन कर लें।
डीआईओएस ने बताया कि यदि इस सम्बन्ध में कोई विसंगति/आपत्ति संज्ञान में आती है, तो अपनी आपत्तियों/शिकायतों युक्तियुक्त कारणों/साक्ष्यों सहित जनपदीय केन्द्र निर्धारण समिति के समक्ष परिषद द्वारा निर्धारित प्रारूप में अपना प्रत्यावेदन ऑनलाइन माध्यमिक शिक्षा परिषद के पोर्टल यूपीएमएसपी डाट ईडीयू डाट इन पर 14 नवम्बर 2024 तक प्रस्तुत कर दें। निर्धारित तिथि के बाद कोई प्रत्यावेदन ग्राहय नही होगा।