गोरखपुर – सहजनवां के ग्राम पंचायत गगटही में शांति पूर्ण ढ़ंग से हुआ कोटे का आवंटन
रिपोर्ट-रवि चन्द्र निषाद
गोरखपुर – सहजनवां के ग्राम पंचायत गगटही टोला मदरिया खेल मैदान में गगटही, मदरिया व जलालाबाद कोटे की दुकान को लेकर की गई बैठक! बैठक में सहायक विकास अधिकारी पंचायत श्री रामधनी प्रसाद व ग्राम पंचायत अधिकारी शिल्पी यादव व ग्राम प्रधान प्रतिभा पाण्डेय, प्रधान प्रतिनिधि विजय कुमार पाण्डेय, चंचल पाण्डेय की देखरेख में शांति पूर्ण ढ़ंग से समस्त ग्रामवासी की मौजूदगी मे कोटे के चयन की प्रक्रिया को सम्पन्न कराया गया ! वहां ग्राम हर्षित कुमार अशोक कुमार जी पुलिस विभाग के अधिकारी की देखरेख में पांच समूह के सदस्यों ने भाग लिया ! जिसमें एक ने अपना पर्चा वापस लिया ! राम प्रेरणा स्वंय सहायता समूह को 26 वोट मिले ! काली प्रेरणा स्वंय सहायता समूह को 59 वोट मिले , बजरंगबली स्वंय सहायता समूह को 4 वोट मिले, कान्हा स्वंय सहायता सहायता समूह को 118 वोट मिले ! सहायक विकास अधिकारी पंचायत श्रीराम धनी प्रसाद ने कान्हा स्वंय सहायता समूह को विजयी घोषित कर कोटे का आवंटन किया !