घटिया सड़क निर्माण कार्य से खफा ग्रामीणों ने रूकवाया पीचिंग कार्य
एई-जेई के आने के बाद ही अब बनेगी सड़क
बस्ती सुगर-कड़र शिव मंदिर मार्ग के हर्रेया जप्ती में बनाई जा रहीं हैं घटिया सड़क
बस्ती-विकास क्षेत्र साऊंघाट के ग्राम पंचायत करही के राजस्व पुरवा हर्रेया जप्ती में पीडब्ल्यूडी द्वारा पक्की सड़क का निर्माण कार्य करवाया रहा था। जिसमें ठिकेदार द्वारा सड़क की पीचिंग ठीक से नहीं कराई जा रहीं हैं। विगत तीन दिन से घटिया सड़क निर्माण कार्य को देंख कर शनिवार के दोपहर बाद ग्रामीण भड़क गये। ग्राम पंचायत के ग्राप्रप्र यशपाल सिंह यादव को मौके बुलवा कर कार्य को ग्रामीणों ने रूकवा दिया हैं। ग्राप्रप्र यशपाल यादव ने एई राजेश कुमार त्रिपाठी व जेई धर्मेन्द्र कुमार से टेलीफोनिक वार्ता किया गया। जिसमें एई ने कहा कि जेई को भेजकर सड़क निर्माण की गुणवत्ता के साथ बनवाऊंगा। ग्राप्रप्र ने कहा कि जितनी सड़क बन गई हैं उसका आप क्या करेगें। ग्रामीणों ने सड़क की खुदाई करके देखा तो सड़क मानक के अनुरूप नहीं बन रहीं हैं। ग्रामीणों ने कहा कि ठिकेदार कबूल कर रहें हैं कि मजदूरों ने ध्यान नहीं दिया। जिसका सुधार हम करवा देगें।ग्रामीण बच्चालाल चौधरी, राजू चौधरी, वलिराम चौधरी, कमल चौधरी, मस्तराम चौधरी, दुर्गेश शर्मा, राजेश शर्मा, मोतीलाल, विजय चौधरी, छोटेलाल, राजकुमार, अनिल चौधरी, अवधेश, पदकधारी, अमित, गोलू, रितेश चौधरी, नितेश, ब्रिजेश, विजय, गुलाब चौधरी, विपिन्न चौधरी, गीता, विद्या, सरोज, सीमा, ऊषा, चन्दा, वृजभूषण चौधरी ने बताया कि सड़क को मात्र रंगा जा रहा हैं। जो कुछ ही दिनों में टूटकर विखर जाएगी। ग्राप्रप्र यशपाल सिंह यादव ने कहा कि इस संबंध में एई/जेई जैसे अधिकारियों से बात हुई हैं।
एई राजेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि तारकोल ठीक पाया गया। ठिकेदार से बोला गया है कि सड़क की अच्छी तरह से साफ सफाई करके ही पीचिंग कार्य कराया जाय का निर्देश दिया गया हैं।
वही जेई ने कहा कि मजदूरों द्वारा कही कही सड़क की सफाई नही किया गया था। सड़क किनारे जल जीवन मिशन द्वारा गढढा खोदकर पाइप डाला गया था। जिसकी मरम्मत जल निगम द्वारा नहीं किया गया था। तीन मीटर की सड़क को ढाई मीटर जल निगम ने कर दिया गया हैं। फिलहाल सड़क के गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा।