गौशाला, इंटरलाकिंग एवं आईजीआरएस का डीएम ने किया निरीक्षण!!
बीडीओ, पशुचिकित्साधिकारी एवं अन्य अधिकारियो को और बेहतर करने का दिया निर्देश!!
बस्ती- विकास क्षेत्र साऊंघाट की ग्राम पंचायत मझौंआ जगत व धमौरा का निरीक्षण जिलाधिकारी रबीश कुमार गुप्ता द्वारा किया गया। ग्राम पंचायत मझौंआ जगत के महादेवा में बने अस्थाई गौ सेवा स्थल का निरीक्षण किये। निरीक्षण के दौरान कुल 31 पशु पाएं गये। गौ सेवा स्थल के चारों तरफ वाऊण्ड्रीवाल पाया गया हैं। पशुओं के रहने हेतु टीन शेड की अच्छी व्यवस्था पायी गई। गौशाला के अंदर नेपियर नामक घास उगी पायी गई। पशुओं के पानी पीने आदि की व्यवस्था ठीक ठाक पायी गई। 31 पशुओं में से एक पशु घायल पाया गया। जिसे देंखने के बाद डीएम पशुचिकित्साधिकारी साऊंघाट डॉ० डीके चौधरी व पुर्सिया डॉ० सुष्मा चौरसिया को निर्देशित किया कि बेहतर इलाज करों। जिससे कि जल्द से जल्द ये पशु स्वयं विचरण करने लगे। ग्राम सचिव लालजी कन्नौजिया व ग्राम प्रधान बीएन सिंह को बधाई देते हुए कहा कि काम तो काफी अच्छा हुआ है, थोड़ी और मेहनत करों जिससे क़ि आदर्श गौशाला स्थापित किया जा सकें। डीएम द्वारा पशुओं को केला, गुण व चरी खिलाया गया। इसके वाद ग्राम पंचायत मझौंआ जगत में बाल्मिक सिंह के घर से दीपक वर्मा के घर तक बने इंटर लाकिंग का निरीक्षण किया गया। डीएम के पूंछ्ने पर टीए संजय सिंह ने बताया कि घनी व सकरा मार्ग होने के कारण बेहतर बनवाया गया हैं। जिसके गुणवन्ता व मानक की जाँच किया गया हैं।
इसके बाद ग्राम पंचायत धमौरा के भरतपुर गॉव पहुँचे। जहॉ पर दिब्यांग परमात्मा ने आवास के लिए मुख्यमंत्री पोर्टल पर आईजीआरएस किया गया था। डीएम ने दिव्यॉग के घर पहुँच कर देखा तो पाया कि दिब्यांग का काफी अच्छा व पक्का मकान बना हुआ था। भरतपुर के ग्राम प्रधान रीमा चौधरी, ग्राप्रप्र बब्बू चौधरी व बीडीओं मनेज कुमार श्रीवास्त को निर्देशित किया कि पानी के निकासी की तत्काल व्यवस्था कराया गया।