गैर इरादतन हत्या के मामले में वांछित 02 अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार।
संतकबीर नगर –
आज दिनांक 20 जनवरी 2025 को पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी मेंहदावल केशवनाथ के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष लाल बिहारी निषाद के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा मु0अ0सं0 19/2025 धारा 115(2),105 बीएनएस मे वांछित अभियुक्तगण 1. शक्तिमान पुत्र स्व0 हरिराम 2.बलिराम उर्फ नान्हू पुत्र स्व0 हरिराम निवासीगण सूपा थाना बखिरा जनपद संतकबीनगर को आज दिनांक 20.01.2025 को बंजरिया चौराहा से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
विदित हो कि वादिनी द्वारा दिनांक 19.01.2025 को विपक्षीगण उपरोक्त द्वारा मारपीट की घटना कारित की गयी थी । जिसके उपरान्त थाना बखिरा पर प्राप्त तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया गया था । वादिनी के ननदोई रामसुमेर गौतम का ईलाज के दौरान दिनांक 19.01.2025 को सदर अस्पताल में मृत्यु हो गयी । प्रकरण की गंभीरकता को देखते हुए थाना बखिरा पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए उक्त अभियुक्तगण को आज दिनांक 20.01.2024 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरणः- व0उ0नि0 श्री रजनीश राय, हे0का0 मनोज यादव ,हे0का0 अजय सिंह, का0 बालगोविन्द गोंड, का0 लवकेश यादव ।