एनएसएस स्वयं सेवियों ने चलाया स्वच्छता अभियान
ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
गायत्री विद्यापीठ पीo जीo कॉलेज रिसिया-बहराइच में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के चतुर्थ दिवस में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रबंधक डॉ. विश्वनाथ श्रीवास्तव रहे। इस अवसर पर स्वयंसेविका मुस्कान, प्रीति ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। डॉ श्रीवास्तव ने कहा कि शिवरार्थियो को जीवन में स्वच्छता अपनाने को कहा,उन्होंने कहा कि हमें हमेशा स्वच्छ वातावरण में रहना चाहिए और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना चाहिए। हमें अपने घरों में अपने आस-पड़ोस में सभी को भी स्वच्छता के प्रति सतर्क करना चाहिए, क्योंकि गंदगी होने से कई प्रकार की बीमारियां जन्म लेती है।
ई. डी.पी. प्रमुख धर्मेन्द्र श्रीवास्तव राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के तहत स्वच्छता से जुड़े काम के बारे में कुछ बातों में बताया कि गांव में पेयजल स्रोतों, नालियों, रास्तों गांव की सफाई कर ग्रामीणों को स्वच्छता को लेकर जागरूक करने को कहा। एनएसएस का मकसद छात्रों को सामुदायिक सेवा के माध्यम से अपने व्यक्तित्व को निखरता है और समाज में सेवा करने का अवसर मिलता है।
एनएसएस
कार्यक्रमाधिकारी डॉ0 मुकेश चंद्र श्रीवास्तव एवं डॉ0 राम जनम के देखरेख में शिवरार्थीयो द्वारा विद्यालय प्रांगण , गांव के आसपास साफ-सफाई कर घास पॉलिथीन को एकत्र कर साफ सफाई किया गया। जिसमें विद्यालय के लगभग 100 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर डॉ. दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव, बरसाती लाल,आदि लोग उपस्थित रहे।