“एक दिन की सांकेतिक जिलाधिकारी” बालिकाओं तथा महिलाओं द्वारा सांकेतिक भूमिका निर्वाहन कार्यक्रम का हुआ आयोजन।*
संत कबीर नगर –जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि शासन की मंशानुरूप प्रदेश में बालिकाओं तथा महिलाओं में आत्मसम्मान एवं स्वावलंबन को बढ़ावा देने के दृष्टिगत “एक दिन की सांकेतिक जिलाधिकारी” बालिकाओं तथा महिलाओं द्वारा सांकेतिक भूमिका निर्वहन कार्यक्रम के अन्तर्गत आज “मिशन शक्ति विशेष अभियान फेज-05″ के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रोबेशन कार्यालय में किया गया।
जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम में एक दिन की सांकेतिक ”जिलाधिकारी” मेधावी छात्रा सुश्री शालिनी यादव ने महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक सुझाव दिए।
उल्लेखनीय है कि उक्त के संबंध में शासन द्वारा निर्देशित किया गया है कि जनपद, ब्लॉक तथा ग्राम स्तर पर समस्त जनप्रतिनिधियों तथा प्रशासनिक पदों पर क्षेत्र की महिलाओं तथा मेधावी बालिकाओं को “एक दिन की सांकेतिक जिलाधिकारी” नियुक्त किया जाए। इस कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं तथा बालिकाओं को एक तरफ इन पदों पर कार्यरत होकर कैसे पदीय दायित्वों का निर्वहन किया जाता है इसके प्रति जागरूकता बढ़ेगी, इसके फलस्वरूप बालिकाओं में देश-प्रदेश के संवैधानिक व प्रशासनिक पदों पर पहुंचने की प्रेरणा मिलेगी।
इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश कुमार सहित महिला कल्याण विभाग के अन्य कर्मचारी, केंद्र प्रशासक वन स्टॉप सेंटर, मिशन वात्सल्य योजना से विधि सह परिवीक्षा अधिकारी अधिकारी, चाइल्ड हेल्पलाइन-1098 से प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर व कार्यालय के अन्य स्टाफ आदि उपस्थित रहे।