ई-रिक्शा में कार ने मारी ठोकर, तीन घायल!
बस्ती- जनपद बस्ती के कलवारी थाना क्षेत्र के नगर पंचायत गायघाट के सिकंदरपुर मोड़ के पास एक ई-रिक्शा में अज्ञात कार चालक ने ठोकर मारकर मौके से फरार हो गया। इस भीषण टक्कर में ई-रिक्शा में सवार दो बच्चियों सहित ई रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंचे लोगों ने घायलों को सीएचसी बनहरा पहुंचाया गया। जहां पर दो की स्थिति को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल कस्ती रेफर कर दिया गया हैं। ई-रिक्सा में सवार एक घायल बच्ची का प्राथमिक उपचार कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया हैं। मंगलवार की दोपहर बाद सिकंदरपुर की तरफ से आ रहे एक ई रिक्शा को एक कार ने ठोकर मार दिया। जिससे ई-रिक्शा में सवार सृष्टि उर्फ प्रीति पुत्री राजू उम्र 8 वर्ष निवासी गायघाट, सन्वी पुत्री वीरेंद्र उम्र 7 वर्ष निवासी गायघाट और ई रिक्शा चालक रमेश पुत्र राम केवल उम्र 35 वर्ष निवासी चरकैला को गंभीर चोटें आई हैं। शोर गुल सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस के द्वारा घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनहरा पहुंचाया गया। जहां से गंभीर रूप से घायल सृष्टि और रमेश को जिला अस्पताल बस्ती के लिए रेफर कर दिया गया हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ अश्विनी यादव ने बताया कि सृष्टि की स्थिति काफी गंभीर थी। उसके मुंह से झाग आ रहा था और कान से खून भी आ गया था। बच्ची होश में नहीं थी। वही रमेश के सिर पर गंभीर चोटे आई हैं। इन दोनों को यहां से जिला अस्पताल बस्ती के लिए रेफर कर दिया गया है।
चौकी प्रभारी गायघाट जितेंद्र मिश्रा ने बताया की दुर्घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंच गया। जहां पर पता चला कि कार चालक ने एक ई रिक्शा में ठोकर मारने के बाद मौके से फरार हो गया। दुर्घटना करने वाली कार की तलाश की जा रही है।