*_दिवाली की आहट छापेमारी से दुकानदारों में छटपटाहट_*
*_दिवाली रोशनी का त्योहार और रौनक का त्योहार तो है ही साथ ही साथ मिठाइयों का भी त्योहार है_*
*_आज का भारत लाइव_*
*_रिपोर्ट दिलशाद अहमद बहराइच_*
रिसिया कस्बे में खाद्य सुरक्षा विभाग की तरफ से मजिस्ट्रेट एवं एस डी एम सदर की मौजूदगी में मिठाइयों की दुकानों और गोदामों पर पेड़ा और खोए की सैंपलिंग की गई, सैंपलिगके समय हड़कंप की स्थिति बनी हुई थी।
दीपावली के उपलक्ष्य पर बड़े पैमाने पर मिलावटी मिठाइयों की मिल रही शिकायत को लेकर रिसिया के नानक पुरा में राधे के यहां से खोए तथा,बाबा विश्वनाथ के गोदाम से पेड़ा की सैंपलिंग की गई,जिनमे एक किलो की मिठाई को चार वी भागो में पैकिंग की गई,जिसे जांच के लिए भेजा गया है। सैंपलिंग टीम में मुख्य खाद्ध सुरक्षा अधिकारी अरुण शुक्ल,अजय कुमार सिंह,मुकेश कुमार, प्रीति वर्मा खाद्ध सुरक्षा अधिकारी थे,जिनके साथ में उप जिला धिकारी सदर राकेश मौर्य, तहसील दार अनिरुद्ध,नायब तहसील दार सुरेंद्र प्रसाद भी मौजूद रहे।