ध्वस्तीकरण मामले में अगली सुनवाई 11 नवम्बर को, हाईकोर्ट सरकार को दिया यह निर्देश ! 

ब्यूरो दिलशाद अहमद बहराइच
आज का भारत लाइव

लखनऊ, विधि संवाददाता। हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने बहराइच में कथित अतिक्रमण के विरुद्ध ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के मामले में अगली सुनावायी के लिए 11 नवम्बर की तिथि नियत की है। राज्य सरकार की ओर से कोर्ट को बताया गया कि मामले में दाखिल जनहित याचिका पर जवाबी हलफनामा दाखिल कर दिया गया है। इस पर न्यायालय ने याची को प्रत्युत्तर दाखिल करने का आदेश दिया। न्यायालय ने राज्य सरकार को भी निर्देश दिया है कि अगली सुनवायी पर मामले में विस्तृत ब्यौरा उपलब्ध रखें।बता दें कि बहराइच में दुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद जारी ध्वस्तीकरण नोटिसों को चुनौती देने वाली जनहित याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ में आज फिर से सुनवाई हुई। इस मामले में राज्य सरकार ने जवाब दाखिल कर दिया है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version
आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...