दीवानी न्यायालय के न्यायिक अधिकारियों ने अधिवक्ताओं संग खेली जमकर होली
-विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट के रंग बरसे भीगे चुनर वाली के गाने पर थिरक उठे अधिवक्ता
संत कबीर नगर । जनपद न्यायालय के न्यायिक अधिकारियों ने अबीर गुलाल उड़ा करके दीवानी न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं के साथ बुधवार को जमकर होली का जश्न मनाया । एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा कर तथा गले मिलकर होली का पर्व मनाया । साथ ही एक दूसरे को मिठाई खिलाकर होली की शुभकामनाएं एवं बधाई दी । एडीजे व विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट कृष्ण कुमार पंचम ने रंग बरसे भीगे चुनर वाली गाना गा करके न्यायिक अधिकारी व अधिवक्ताओं को थिरकने के लिए विवश कर दिया । होली हुडदंग के पहले अधिवक्ता चैम्बर में ढोल मजीरे की थाप पर फाग गीतों पर अधिवक्ता झूमते रहे । पूरा कचहरी परिसर होली के हर्षोल्लास से सराबोर रहा ।
दीवानी न्यायालय परिसर के अधिवक्ता चैम्बर में रंगों के पर्व पर होली खेलने का कार्यक्रम आयोजित किया गया । होली पर्व की पूर्व संध्या पर यह कार्यक्रम जनपद बार व सिविल बार एसोसिएशन एसोसिएशन के बैनर तले सम्पन्न हुआ । बुधवार को दीवानी न्यायालय का अंतिम कार्य दिवस रहा । न्यायालय में गुरुवार से चार दिन तक अवकाश रहेगा । आगामी सोमवार यानि दिनांक 17 मार्च को न्यायालय खुलेगा । अधिवक्ताओं ने उमंग का पर्व होली का जश्न मनाने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया । होली के हुड़दंग के पहले ढोल मजीरे के साथ फाग गीतों का लुत्फ उठाया । एडीजे व विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट कृष्ण कुमार पंचम ने रंग बरसे भीगे चुनर वाली गाना गा करके सभी को थिरकने के लिए विवश कर दिया । पूरा कचहरी परिसर होली के हर्षोल्लास से सराबोर रहा ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद एवं सत्र न्यायाधीश महेन्द्र प्रसाद चौधरी ने कहा कि होली रंगों के साथ हर्षोल्लास व आपसी भाईचारे का पर्व है । इसे वसन्तोत्सव भी कहा जाता है । यह आपसी भाईचारे , प्रेम एवं सौहार्द का अनूठा पर्व है । इस दिन सभी लोग एक दूसरे से गले मिलकर अपनी खुशियां साझा करते हैं । कार्यक्रम में एडीजे एवं विशेष न्यायाधीश एससीएसटी एक्ट भूपेन्द्र राय , अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश फास्ट ट्रैक द्वितीय देवेन्द्र नाथ गोस्वामी , एडीजे एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव महेन्द्र कुमार सिंह , सिविल जज जूनियर डिवीजन मिमोह यादव , प्रधान मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड अशोक कुमार कसौधन , जनपद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शशि कुमार ओझा , महामंत्री राणा रविन्द्र सिंह , सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार मिश्र व महामंत्री राकेशजी मिश्र , राकेश सिंह ,पूर्व अध्यक्ष महीप बहादुर पाल , पूर्व महामंत्री दुर्गेश नरायन मिश्र , सुनील कुमार पांडेय , शत्रुघ्न यादव , सुधीर कुमार श्रीवास्तव , राम अवतार यादव समेत अनेक अधिवक्ता व न्यायिक कर्मचारी उपस्थित रहे ।
तहसील में भी अधिवक्ताओं ने मनाया होलिकोत्सव
संत कबीर नगर । कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रविन्द्र नाथ पांडेय उर्फ विप्र जी के नेतृत्व में तहसील में भी अधिवक्ताओं ने होली का उत्सव मनाया । अधिवक्ताओं ने उप जिलाधिकारी खलीलाबाद शैलेश दूबे को रंग गुलाल लगा कर होली का पर्व मनाया । गले मिल कर तथा मिठाई खिला कर एक दूसरे को बधाई दिया । इस दौरान सिविल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष ईश्वर प्रसाद पाठक , गोरख प्रसाद श्रीवास्तव , ओम प्रकाश त्रिपाठी , दिनेश चन्द्र राय , सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव , राम ललित , रामधनी , राज बहादुर , राजेश्वर राव , अनिल कुमार गौतम , फूल बदन यादव , राम मिलन यादव, राज किशोर ओझा , दया शंकर मिश्र , शैलेन्द्र कुमार चौधरी , कृष्ण कुमार श्रीवास्तव समेत अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे ।