*दीपावली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा खाद्य प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की कार्रवाई जारी*
आगामी दीपावली पर्व के दृष्टिगत जनपद वासियों को शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से डीएम मनीष कुमार वर्मा के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारीगण खाद्य प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की कार्यवाही सुनिश्चित कर रहे हैं।
इसी श्रृंखला में सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय सर्वेश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी वीरेंद्र द्विवेदी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी मुकेश कुमार एवं विजय बहादुर पटेल की टीम द्वारा सेक्टर 155 नोएडा स्थित बांसुरीवाला स्वीट्स एंड रेस्टोरेंट की निर्माणशाला से घी एवं बेसन लड्डू का 01-01 नमूना लिया गया तथा लगभग 45 kg संदुषित मिठाई को नष्ट कराया गया, इसी टीम द्वारा गेजा रोड भंगेल नोएडा स्थित अशोक खोया एवं पनीर भंडार से घी का 01 नमूना व ग्राम चौड़ा सेक्टर 22 स्थित प्रवीण फूड प्रोडक्ट की नमकीन निर्माण इकाई से 01 मिर्च पाउडर तथा 01 नमकीन का नमूना लिया गया।
इसी प्रकार खाद्य सुरक्षा अधिकारी ओ पी सिंह एवं अमर बहादुर सरोज की टीम द्वारा सौरखा सेक्टर 115 नोएडा स्थित कृष्णा इंटरप्राइजेज की निर्माणशाला से पेड़ा व बर्फी का 01-01 नमूना लिया गया तथा लगभग 200 किलोग्राम संदुषित मिठाई नष्ट कराई गई। इस प्रकार कुल 08 नमूने लेकर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे जा रहे हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय ने बताया कि दीपावली पर्व के दृष्टिगत आगे भी इसी प्रकार से जिलाधिकारी के निर्देशन में जांच अभियान संचालित करते हुए नमूने संग्रहित करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी, ताकि जनपद वासियों को निर्धारित मानकों के अनुरूप शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध हो सके।